हाजीपुर में स्कूल पर ताबड़तोड़ बम बरसा रहे अपराधी, VIDEO दिखा तेजस्वी ने कसा तंज
- हाजीपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का है। इस गंभीर वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन ने थाने में इसकी शिकायत की है। कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने कुछ दिनों पहले इस स्कूल के एक ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया था। आशंका जताई जा रही है कि बदला देने के लिए बम से हमला किया गया है।

बिहार में एक स्कूल पर ताबड़तोड़ बम बरसाने का वीडियो वायरल हुआ है। हैरान कर देने वाले इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग स्कूल की गेट पर जमा है और एक के बाद एक स्कूल पर बम फेंक रहे हैं। बम फटने से इलाके में धुआं पसर गया है। यह बेखौफ अपराधी इसके बाद भी लगातार हमले कर रहे हैं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि घटना वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का है। इस गंभीर वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन ने थाने में इसकी शिकायत की है। कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने कुछ दिनों पहले इस स्कूल के एक ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया था। आशंका जताई जा रही है कि बदला देने के लिए बम से हमला किया गया है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्कूल पर बम से हमले का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। तेजस्वी यादव ने यह वीडियो शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर तंज भी कसा है। तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘हाजीपुर में अपराधियों द्वारा निजी स्कूल पर बमबारी करने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय सिन्हा ने अपराधियों को धन्यवाद भेज जनता से पूछा है कि क्या यह सब पहले होता था जी?’
हालांकि, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि डीपीएस स्कूल की गेट पर बमबाजी कर रहे अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है।