Hindi Newsबिहार न्यूज़video viral of bomb attack on delhi public school in hajipur

हाजीपुर में स्कूल पर ताबड़तोड़ बम बरसा रहे अपराधी, VIDEO दिखा तेजस्वी ने कसा तंज

  • हाजीपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का है। इस गंभीर वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन ने थाने में इसकी शिकायत की है। कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने कुछ दिनों पहले इस स्कूल के एक ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया था। आशंका जताई जा रही है कि बदला देने के लिए बम से हमला किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 12 March 2025 10:16 AM
share Share
Follow Us on
हाजीपुर में स्कूल पर ताबड़तोड़ बम बरसा रहे अपराधी, VIDEO दिखा तेजस्वी ने कसा तंज

बिहार में एक स्कूल पर ताबड़तोड़ बम बरसाने का वीडियो वायरल हुआ है। हैरान कर देने वाले इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग स्कूल की गेट पर जमा है और एक के बाद एक स्कूल पर बम फेंक रहे हैं। बम फटने से इलाके में धुआं पसर गया है। यह बेखौफ अपराधी इसके बाद भी लगातार हमले कर रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि घटना वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल का है। इस गंभीर वारदात के बाद स्कूल प्रबंधन ने थाने में इसकी शिकायत की है। कहा जा रहा है कि स्कूल प्रबंधन ने कुछ दिनों पहले इस स्कूल के एक ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया था। आशंका जताई जा रही है कि बदला देने के लिए बम से हमला किया गया है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने स्कूल पर बम से हमले का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। तेजस्वी यादव ने यह वीडियो शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर तंज भी कसा है। तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘हाजीपुर में अपराधियों द्वारा निजी स्कूल पर बमबारी करने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ,उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय सिन्हा ने अपराधियों को धन्यवाद भेज जनता से पूछा है कि क्या यह सब पहले होता था जी?’

ये भी पढ़ें:चेन खींच ट्रेन रोकी, बोगी में घुस महिलाओं से अभद्रता और यात्रियों को पीटा
ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू की जांच के लिए अब तक क्यों नहीं बना लैब, 6 साल से बन रहा प्लान

हालांकि, इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि डीपीएस स्कूल की गेट पर बमबाजी कर रहे अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। इस मामले में पुलिस केस दर्ज किया है। पुलिस फिलहाल अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:नमाज के लिए दो घंटे का होली ब्रेक कर लें, मस्जिद से दूर रहें; मेयर की अपील
अगला लेखऐप पर पढ़ें