Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Vande Bharat Express train will run from Bhagalpur to Howrah PM Modi to inaugurate on 15 September

भागलपुर से हावड़ा के बीच चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, पीएम मोदी 15 सितंबर को करेंगे उद्घाटन

भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत 15 सितंबर से होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी रविवार को इस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाएंगे।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 10 Sep 2024 05:15 AM
share Share

Vande Bharat Express News: भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात इसी महीने मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से इस ट्रेन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इसके लिए रेलवे बोर्ड से आधिकारिक तौर पर मालदा रेल मंडल को पत्र आ गया है। भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर उद्गाटन समारोह होहा। उद्गाटन वाले दिन यह ट्रेन भागलपुर से सुबह 11 बजे रवाना होगी और विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए रात 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

मालदा के एडीआरएम शिव कुमार प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है। भागलपुर स्टेशन पर 15 सितंबर को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में रेल डिवीजन के आला अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा भागलपुर के सांसद अजय मंडल, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा समेत भागलपुर के विधायक, एमएलसी सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इसके अलावा डीआईजी, डीएम और एसएसपी को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा।

उद्घाटन के दिन 15 सितंबर को भागलपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 11 बजे रवाना होगी। 11.30 बजे गाड़ी बाराहाट पहुंचेगी। यहां 20 मिनट ठहराव के बाद बांका के सांसद गिरधारी यादव इसे हरी झंडी दिखाएंगे। यहां पर भी समारोह का आयोजन किया जाएगा। बाराहाट के बाद मंदार हिल, हंसडीहा, नौनीहाट, दुमका, रामपुरहाट, बोलपुर होते हुए यह ट्रेन रात 8 बजे हावड़ा पहुंचेगी। हालांकि, ट्रेन का यह शेड्युल उद्घाटन वाले दिन का है। इस दिन यह ट्रेन 7 स्टेशनों पर 20-20 मिनट तक रुकेगी। इस वंदे भारत का रेगुलर टाइम टेबल अलग से जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें