Hindi Newsबिहार न्यूज़Vaishali Express full of passengers passed on broken track major train accident averted in Bihar

टूटी पटरी पर गुजर गई यात्रियों से भरी वैशाली एक्सप्रेस, बिहार में टला बड़ा ट्रेन हादसा

बिहार के बेगूसराय में मंगलवार सुबह वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन टूटी हुई पटरी से गुजर गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों को जैसे ही पटरी क्रैक होने की सूचना मिली, रेल परिचालन को तुरंत रोक दिया गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेगूसरायTue, 8 Oct 2024 09:15 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा टल गया। बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर दनौली फुलवरिया एवं लाखो स्टेशन के बीच सुबह पटरी टूट गई। इस टूटी पटरी पर ही यात्रियों से भरी वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ, नहीं तो यात्रियों की जान संकट में आ जाती। पटरी क्रेक होने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। इस वजह से करीब आधे घंटे तक रूट बाधित रहा।

वैशाली एक्सप्रेस के बाद इसी पटरी से गुजर रही तिनसुकिया-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोका गया। ट्रेन परिचालन बाधित होने पर राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं। रेलवे फाटक नंबर 41 के पास स्थित किलोमीटर संख्या 154/5-7 पर रेलवे ट्रैक क्रेक होने की बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें:24 ट्रेनें रद्द, राजधानी कई ट्रेनों का रूट बदला

सूचना पर पहुंची पीडब्ल्यूआई की टीम ने जांच के बाद 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के गुजरने की अनुमति दी। इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। सूत्रों ने बताया कि रेलवे ट्रैक क्रेक होने की सूचना इंजीनियरिंग विभाग के कर्मी द्वारा ही दनौली स्टेशन को दी गई थी।

बता दें कि बीते अगस्त महीने में भी बिहार में बड़ा रेल हादसा होते हुए बचा था। पटना-गया रेलखंड पर नियाजीपुर हॉल्ट के पास एक हाईटेंशन तार टूटकर पटरी पर गिर गया था। इससे ट्रैक पर आग की लपटें उठ गई थीं। कुछ मिनट पहले ही इस जगह से एक पैसेंजर ट्रेन गुजरी थी। साथ ही हॉल्ट पर हादसे के वक्त कोई दूसरी ट्रेन नहीं खड़ी थी, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें