24 ट्रेनें रद, राजधानी सहित कई ट्रेनों का रूट बदला
कटिहार, एक संवाददाता रंगिया मंडल के अंतर्गत नलबाड़ी-बाईहाटा सेक्शन के बीच दोहरी लाइन चालू
कटिहार, एक संवाददाता रंगिया मंडल के अंतर्गत नलबाड़ी-बाईहाटा सेक्शन के बीच दोहरी लाइन चालू करने के लिए नलबाड़ी, घोघरापार, रंगिया, केंदुकोना और बाईहाटा रेलवे स्टेशनों पर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग कार्यों को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया। वहीं कुछ आंशिक तो कुछ ट्रेन का पुनर्निधारित किया गया। सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया कि अलीपुरद्वार-गुवाहाटी-अलीपुरद्वार, अलीपुरद्वार-मारियानी-अलीपुरद्वार, न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव,धुबड़ी-गुवाहाटी 23 से 30 अक्टूबर तक, शोखुवि-नाहरलगुन-शोखुवि एक्सप्रेस 22 से 30 अक्टूबर तक, गुवाहाटी-धुबड़ी 22 से 29 अक्टूबर तक,न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव 28 से 29 अक्टूबर तक,न्यू बंगाईगांव-गुवाहाटी 21 से 30 अक्टूबर तक, गुवाहाटी-न्यू बंगाईगांव 22 से 31 अक्टूबर तक, न्यू जलपाईगुड़ी -गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 से 28 अक्टूबर तक परिचालन रद्द कर दिया गया है। सीपीआरओ ने बताया कि मेंदीपथार - गुवाहाटी स्पेशल टे्रन 22, 24, 29 और 31 अक्टूबर तक,गुवाहाटी-मेंदीपाथर 21, 23, 28 और 30 अक्टूबर तक, गुवाहाटी-नाहरलगुन 20, 21, 24, 27 और 28 अक्टूबर को, नाहरलगुन-गुवाहाटी 21, 22, 25, 28 और 29 अक्टूबर को, प्रयागराज-रंगापाड़ा नॉर्थ 28 अक्टूबर को, रंगापाड़ा नॉर्थ-प्रयागराज 27 अक्टूबर को, गुवाहाटी-न्यू जलपाईगुड़ी 24 और 29 अक्टूबर को,न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी 25 और 30 अक्टूबर को रद्द रहेगी।
कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला
सीपीआरओ ने बताया कि उक्त कार्य को लेकर कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। उन्होंने बताया कि वाया कामाख्या-गोवालपारा टाउन-न्यू बंगाईगांव रूट से 26 अक्टूबर को अगरतला-देवघर,गुवाहाटी-बीकानेर; 23 अक्टूबर को कामाख्या - एसएमवीटी बेंगलुरु, गुवाहाटी-जम्मू तवी, गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल और सिलचर - सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलेगी। वहीं इसी रूट से 24 अक्टूबर को गुवाहाटी - बाड़मेर,सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल और नारंगी-गोरखपुर एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा। इसके अलावा 21 और 28 अक्टूबर को ट्रेन गुवाहाटी-ओखा,गुवाहाटी - जम्मू तवी, 23 से 29 अक्टूबर तक कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस,26 और 27 अक्टूबर तक राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़-नई दिल्ली,26 से 28 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर12423डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सपे्रस का परिचालन उक्त रूट से किया जायेगा।
अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन का भी रूट बदला
उन्होंने बताया कि 25, 26 और 28 अक्टूबर को डिब्रूगढ़-हावड़ा,25 अक्टूबर तक सिलघाट टाउन-ताम्बरम, 27 से 29 अक्टूबर को गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु, 27 अक्टूबर को स्पेशल ट्रेन अगरतला-रानी कमलापति,28 अक्टूबर को अगरतला - आनंद विहार टर्मिनल,29 अक्टूबर को गुवाहाटी -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर,डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस,सबरूम-सियालदह,21 से 29 अक्टूबर तक नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल और 22 अक्टूबर को सिलचर-कोयंबत्तूर एक्सप्रेस का परिचालन किया जायेगा।
वाया न्यू बंगाईगांव-गोवालपारा टाउन-कामाख्या किया जायेगा इन ट्रेनों का परिचालन
सीपीआरओ ने बताया कि 14, 21 और 28 अक्टूबर को देवघर-अगरतला,19 और 26 अक्टूबर को सिकंदराबाद-सिलचर,एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या,13,14,15,19 और 27 अक्टूबर दिल्ली-कामाख्या, 25 अक्टूबर को,आनंद विहार टर्मिनल - गुवाहाटी,अमृतसर-न्यू तिनसुकिया,20, 22, 24, 26 और 27 अक्टूबर को हावड़ा-डिब्रूगढ़,20 से 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस,20, 23 और 27 अक्टूबर को चंडीगढ़-डिब्रूगढ़,25, 26और 28 अक्टूबर को नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस,25 से 28 अक्टूबर,नई दिल्ली-डिब्रूगढ़,28 अक्टूबर को बाड़मेर-गुवाहाटी, सियालदह-सबरूम,27 अक्टूबर को कोयंबत्तूर- सिलचर,लालगढ़- डिब्रूगढ़,25 अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी और गोरखपुर- नारंगी स्पेशल ट्रेन का परिचालन वाया न्यू बंगाईगांव-गोवालपारा टाउन-कामाख्या का परिचालन किया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।