Hindi Newsबिहार न्यूज़uproar in bihar vidhansabha over waqf bill

बिहार विधानसभा में वक्फ संशोधन बिल पर विपक्ष का भारी हंगामा, सदन 2 बजे तक स्थगित

Bihar Vidhansabha: इधर हंगामे के बाद विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ बिल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। मोदी सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तानWed, 27 Nov 2024 12:48 PM
share Share
Follow Us on

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। इस दिन भी वक्फ संशोधन बिल को लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। सत्र के पहले दिन भी लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा परिसर में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इसके बाद बुधवार को सत्र के दूसरे दिन भी सदन के अंदर यह मुद्दा उठा। सदन में वक्फ संशोधन के सवाल पर विपक्ष का हंगामा इतना तेज था कि वो अपनी आवाज बुलंद करने के लिए वेल में आ गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद वेल में जाकर महागठबंधन के विधायकों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद वेल में जाकर प्रदर्शन किया। विपक्ष के नेता वक्फ संशोधन विधेयक वापस लो का नारा लगाते हुए लगातर हंगामा कर रहे थे। बैनर-पोस्टर के लेकर प्रदर्शन के अलावा वो लगातार जोर-जोर से मेज भी थपथपा रहे थे। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

पढ़ें: वक्फ बिल पर नीतीश को घेरने की तैयारी, विधानसभा में हंगामा के पूरे आसार

इधर हंगामे के बाद विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वक्फ बिल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए। मोदी सरकार संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है। महागठबंधन सरकार ने जातीय सर्वे कराया और आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया लेकिन बीजेपी वालों ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर इसे खत्म कराया है। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को कोई जानकारी नहीं है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हकीकत है कि लंबे समय के बाद राजद राज में ही पंचायत चुनाव हुए। कोर्ट के हस्तक्षेप के कारण आरक्षण नहीं मिल सका था तब राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी। सुप्रीम कोर्ट का जब फैसला आया तो बिहार में सरकार बदल चुकी थी। इस तरह नई सरकार ने आरक्षण के हिसाब से पंचायत चुनाव कराया। लोगों को मालूम है कि आरक्षण की हिमायती राजद ही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें