Hindi Newsबिहार न्यूज़Upendra Kushwaha Manan Mishra filed nomination for Rajya Sabha by election no need for voting

उपेंद्र कुशवाहा को दो साल का टर्म, मनन मिश्रा को चार साल का कार्यकाल; राज्यसभा में निर्विरोध चुनाव तय

बिहार में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया। दोनों के निर्विरोध चुने जाना तय है। ऐसे में वोटिंग की नौबत नहीं आएगी।

पीटीआई पटनाWed, 21 Aug 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा ने बुधवार को नामांकन किया। बिहार विधानसभा सचिवालय में दोनों नेताओं ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। कुशवाहा दो साल, तो मिश्रा चार साल के लिए राज्यसभा जाएंगे। बता दें कि राज्यसभा की दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों की निर्विरोध जीत तय है। विपक्षी गठबंधन INDIA अलायंस की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं घोषित किया गया। इस स्थिति में राज्यसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग नहीं होगी। 

हाल ही में लोकसभा चुनाव के दौरान विवेक ठाकुर (बीजेपी) और मीसा भारती (आरजेडी) के सांसद चुने जाने के बाद राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई थीं। बीजेपी और जेडीयू के समर्थन से लोकसभा चुनाव में काराकाट से हार झेलने वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को पहली सीट पर उम्मीदवार बनाया गया। वहीं, दूसरी सीट पर बीजेपी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा को प्रत्याशी बनाया।

मनन मिश्रा ने 15 साल पहले अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। 2009 में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर वाल्मीकि नगर सीटसे लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। पांच साल बाद वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए। उनकी गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी नेताओं में से एक होती है।

उपेंद्र कुशवाहा का दो साल, मनन मिश्रा का चार साल होगा कार्यकाल

निर्विरोध चुने जाने के बाद राज्यसभा में उपेंद्र कुशवाहा का कार्यकाल दो साल का होगा। उन्हें बीजेपी और जेडीयू ने आपसी सहमति से लोकसभा सांसद विवेक ठाकुर के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर राज्यसभा भेजा गया है। विवेक का दो साल का कार्यकाल शेष था। मनन मिश्रा को बीजेपी ने आरजेडी सांसद मीसा भारती के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर प्रत्याशी बनाया है। मीसा भारती का चार साल का टर्म बचा हुआ था। उनकी जगह निर्वाचित होने वाले बीजेपी के मनन मिश्रा अगले चार साल तक राज्यसभा सांसद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:कौन हैं मनन मिश्रा? जिनको बीजेपी राज्यसभा भेजने जा रही है

बता दें कि राज्यसभा में बिहार की रिक्त हुई दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से अलग-अलग अधिसूचना जारी की गई। बिहार विधानसभा में बहुमत के आधार पर दोनों सीटों पर एनडीए की जीत तय है। बुधवार को उपचुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है। इंडिया गठबंधन यानी महागठबंधन की ओर से किसी ने भी पर्चा नहीं भरा। ऐसे में एनडीए के दोनों उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित कर दिए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें