ईद को लेकर बिहार के इस जिले में कई सड़कों पर नो एंट्री, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची में जिन मार्गों पर नो इंट्री रहेगी उनमें चूड़ी पट्टी चौक पर पश्चिम पाली से आने वाला मार्ग, गांधी चौक से चूड़ी़पट्टी जाने वाला मार्ग, सौदागर पट्टी चौक पर नो इंट्री रहेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, किशनगंजMon, 16 Sep 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

ईद मिलाद उन नबी के जुलूस को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जुलूस के वक्त चिन्हित दर्जनों मार्ग पर नो इंट्री रहेगी। इसलिए शहरवासी जुलूस के समय चिन्हित मार्गों होकर नहीं जाएं तो अच्छा रहेगा। अन्यथा परेशानी हो सकती है। जुलूस निकल जाने के बाद धीरे धीरे सभी मार्गों से नो इंट्री हटा दी जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 16 को ईद मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर दो जुलूस एक लाइन मोहल्ला एवं दूसरा फरिंगोला से निकलेगा। एक जुलूस दो बजे अपराह्न व दूसरा जुलूस 8 बजे पूर्वाहन निकलेगा। जिस कारण कुछ महत्वपूर्ण स्थलों/मार्गों को जुलूस का निर्बाध संचरण के लिए अवरुद्ध किया जाना आवश्यक है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची में जिन मार्गों पर नो इंट्री रहेगी उनमें चूड़ी पट्टी चौक पर पश्चिम पाली से आने वाला मार्ग, गांधी चौक से चूड़ी़पट्टी जाने वाला मार्ग, सौदागर पट्टी चौक पर नो इंट्री रहेगी। लोहारपट्टी से जाने वाला मार्ग  फलपट्टी चौक पर, कैलटैक्स चौक से चाँदनी चौक पर जाने वाला मार्गमें चाँदनी चौक, धर्मगंज से आने वाला मार्ग में गांधी चौक पर, डुमरिया पूल से डे-मार्केट आने वाला मार्ग में डे-मार्केट चौक पर तथा धोबीपट्टी से आने वाला मार्ग में धोबीपट्टी पुल पर नो इंट्री रहेगी। 

इसी तरह बस स्टैंड से जुलूस के समय थाना से आने वाला मार्ग न्यायालय के सामने, बहादुरगंज मोड़ पर बहादुरगंज की तऱफ से आने वाले वाहनों की नो एंट्री रहेगी। गाड़ीवान मोहल्ला में पश्चिम पाली के तऱफ से आने वाला मार्ग में वाहनों की नो एंट्री रहेगी। हलीम चौक पर लहरा चौक से आने वाले वाहनों की नो एंट्री, धोबीपट्टी पुल के पास डे-मार्केट से गाड़ीवान मोहल्ला जाने वाले वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। सिर्फ विधि व्यवस्था एवं अनिवार्य सेवा से संबंधित वाहनों को प्रवेश की अनुमति रहेगी। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिकोण से जुलूस से गुजरनेवाले मार्गों में जुलूस निकालने के समय विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी जिलाधिकारी विशाल राज एंव पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा जारी संयुक्त आदेश में ईद मिलाद उन नबी एवं विश्वकर्मा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था सुचारु रखने के लिए जिले में 316 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है। 

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना अध्यक्ष को पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु अपने-अपने क्षेत्र में स्थिति पर सख्त निगरानी रखने का निदेश दिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित पदाधिकारी/दंडाधिकारी को सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले तत्वों, संस्थाओं और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। पर्व के मौके पर समाहरणालय में 15.09.2024 से लेकर 19.09.2024 तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। जहां पल- पल की रिपोर्टिंग ली जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें