खेत जाने के दौरान एक्सीडेंट, झंडापुर के बुजुर्ग की मौत
भागलपुर के नवगछिया के झंडापुर निवासी 70 वर्षीय नंदी सिंह की खेत जाते समय एक्सीडेंट में मौत हो गई। अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल नंदी को मायागंज लाया जा रहा था, लेकिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 25 Nov 2024 12:56 AM
भागलपुर, वरीय संवाददाता खेत जाने के दौरान हुए एक्सीडेंट में नवगछिया के झंडापुर के रहने वाले बुजुर्ग नंदी सिंह की मौत हो गई। 70 वर्षीय नंदी के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए रविवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उनके परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह छह बजे वे खेती के लिए भटगामा जा रहे थे। जाते समय अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए उन्हें मायागंज लाया जा रहा था, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।