Hindi Newsबिहार न्यूज़Suspence regarding next action of super cop IPS Shivdeep Lande not picking call

अब क्या करेंगे शिवदीप लांडे? बढ़ता जा रहा सस्पेंस, सरकारी फोन भी नहीं उठा रहे सुपरकॉप

दरअसल लोग यह जानने को बेताब हैं कि बतौर पुलिस पदाधिकारी सदा पब्लिक के साथ बने रहने वाले लांडे के साथ आखिर क्या हुआ कि वे लोगों से बिल्कुल कट गए। भले ही व्यक्तिगत कारणों से लांडे ने अपने इस्तीफे की बात कही हो, परन्तु यह बात हर किसी के गले उतर नहीं रही है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णियाMon, 23 Sep 2024 12:39 PM
share Share

सुपरकॉप एवं सिंघम जैसे शब्दों से विभूषित सीनियर आईपीएस शिवदीप वामनराव लांडे ने अपने पद से अचानक इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि बिहार को कर्मभूमि बनाए रखेंगे। लेकिन इस्तीफे से मायूसी के बीच उनके चाहने वाले लोग उनकी अगली रणनीति साफ नहीं होने से उहापोह में है। परन्तु मिलना तो दूर अब सरकारी नम्बर पर कॉल तक रिसीव नहीं हो रहा है। शिवदीप लांडे ने पूर्णिया का आई जी रहते इस्तीफे का ऐलान किया जिसे नीतीश कुमार की सरकार के स्तर पर अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

दरअसल लोग यह जानने को बेताब हैं कि बतौर पुलिस पदाधिकारी सदा पब्लिक के साथ बने रहने वाले लांडे के साथ आखिर क्या हुआ कि वे लोगों से बिल्कुल कट गए। भले ही व्यक्तिगत कारणों से लांडे ने अपने इस्तीफे की बात कही हो, परन्तु यह बात हर किसी के गले उतर नहीं रही है। इस्तीफे के साथ आगे भी बिहार को अपनी कर्मभूमि की बात एवं अगले दिन राजनीति से दूर-दूर तक वास्ता नहीं रखने वाले सोशल मीडिया पर एक के बाद एक उनके पोस्ट ने लोगों को कयासों के भंवर जाल में उलझा दिया है। लोगों को कयासों के इन भंवर जाल से खुद लांडे ही उबार सकते हैं, परन्तु इस्तीफे की पेशकश के बाद दफ्तर आने से लेकर सरकारी मोबाइल पर कॉल का रिस्पांस तक नहीं दे रहे हैं। इससे उनको लेकर सस्पेंश बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें:शिवदीप लांडे पटना से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? पीके की जन सुराज में जाने के आसार

दरअसल 19 सितंबर को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा देने की घोषणा कर बिहार के सिंघम कहे जाने वाले शिवदीप लांडे ने सबको चौंका दिया था। आखिर लांडे ने नौकरी से इस्तीफा क्यों दिया? आगे क्या करेंगे? बिहार उनकी कर्मभूमि रहेगी तो यहां क्या करने जा रहे हैं? ऐसे कई सवाल है जो लोगों के मन में कौंध रहे हैं। संभवतः जन सुराज टीम को ज्वाइन कर पटना से चुनाव लड़ने की खबरें भी आने लगी थी। लेकिन दूसरी बार सोशल मीडिया पर अपनी बात कहकर आईपीएस लांडे ने इन कयासों पर भी विराम लगा दिया।

ये भी पढ़ें:कौन हैं शिवदीप लांडे? अपराधियों की नींद उड़ाई, लड़कियों के फोन में रहता था नंबर

काम्या मिश्रा के बाद शिवदीप लांडे जैसे तेज तर्रार आईपीएस के इस्तीफे के पर बिहार में राजनीति भी जमकर हुई राजद ने लांडे के इस्तीफे को हथियार बनाकर नीतीश कुमार पर हमला किया। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में अच्छे अधिकारी काम करना नहीं चाहते हैं। पहले काम्या मिश्रा जैसी अच्छी अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दिया और अब शिवदीप लांडे जैसे अधिकारी ने भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। बिहार में रिटायर्ड अधिकारी की मनमानी चल रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। ऐसे में बिहार का बड़ा नुकसान हो रहा है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें