Hindi Newsबिहार न्यूज़Two Headmasters and one teacher one broker arrested

शिक्षक बहाली फर्जीवाड़ा; समस्तीपुर में दो हेडमास्टर, एक शिक्षक गिरफ्तार, एक दलाल भी धराया

बहाली में गड़बड़ी मामले की जांच के क्रम में प्रशासन ने दो हेडमास्टर, एक शिक्षक और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। सभी को नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिले के अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की जांच टीम ने फर्जी तरीके से बहाली मामले में कार्रवाई की गई।

Sudhir Kumar एएनआईFri, 27 Sep 2024 05:15 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा का मामला उजागर हुआ है। बहाली में गड़बड़ी मामले की जांच के क्रम में प्रशासन ने दो हेडमास्टर, एक शिक्षक और एक दलाल को गिरफ्तार किया है। सभी को नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जिले के अपर समाहर्ता आपदा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन की जांच टीम ने फर्जी तरीके से बहाली मामले की जांच के क्रम में संदेह के घेरे में आए स्कूलों के एचएम व शिक्षकों को जांच के लिए बुलाया था। वहीं से सब को पुलिस की कस्टडी में भेज दिया गया। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, विभूतिपुर प्रखंड के पुरूषोत्तमपुर प्राथमिक विद्यालय के एचएम दिलीप राम से पूछताछ में प्रशासन की टीम को शक हुआ। जिसके बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी। गलत तरीके से शिक्षक की बहाली कराने में दलाल की भूमिका निभाने वाला परवेज भी आया था। अधिकारियों ने उसे भी बुलाया। इसके अलावा शिक्षक दिलीप राम का सहयोग करने के आरोप में प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया के हेडमास्टर अविनाश कुमार टंडन को भी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें:अब हाथ में टैबलेट लेकर छात्रों को बढ़ाएंगे गुरुजी, सरकारी टीचरों को कंप्यूटर भी

इस संबंध में अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन की टीम शिक्षक बहाली में गडबड़ी की गंभीरता से जांच कर रही है। पूर्व के डीएम ने जांच कमेटी का गठन किया था। पूछताछ में पुरूषोत्तमपुर प्राथमिक विद्यालय के एचएम दिलीप राम ने गुमराह करने का प्रयास किया। उसी क्रम में गहन पूछताछ में परवेज नाम के दलाल के माध्यम से निकहत परवीन की बहाली कराने का मामला पता चला। नवटोलिया प्राथमिक विद्यालय के एचएम अविनाश कुमार टंडन ने कार्यालय में दिलीप राम की पैरवी कर रहा था। उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़ा किया गया है। गलत तरीके से कितने लोगों की बहाली हुई है इसकी संख्या जांच के बाद ही बताया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसमें कोई गिरोह काम कर रहा है जिसकी भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की भी भूमिका की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने पर ही कुछ बताया जा सकेगा।

कलेक्ट्रेट में थी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था

शिक्षक बहाली में जांच को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर रखी थी। विभूतिपुर प्रखंड के जिन 18 स्कूलों के एचएम को बहाली से संबंधित सभी कागजात के साथ बुलाया गया था, उन सभी को पुलिस की कड़ी निगरानी में रखा गया था। किसी को कमरे से बाहर जाने की भी अनुमति नहीं थी। जांच की कार्रवाई के दौरान शिक्षा विभाग के भी कई अधिकारी उपस्थित थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें