Hindi Newsबिहार न्यूज़two groups of priests clashed in Patna Bihar Iscon Temple many injured

पटना के इस्कॉन मंदिर में जमकर चले लाठी डंडे, पुजारियों के दो गुट भिड़े, कई जख्मी

इस्कॉन मंदिर के एक पक्ष के पुजारी और दूसरे पक्ष के पुजारियों के बीच किसी बात को लेकर वार्ता हो रही थी। उसी दौरान एक गुट के पुजारियों ने दूसरे गुट पर लाठी-ठंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया। परिसर कुछ देरतक रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 7 Oct 2024 06:32 AM
share Share

बिहार की राजधानी पटना में बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार की रात पुजारियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। जमकर लाठी और डंडे चले, जिसमें कई युवा पुजारी जख्मी हो गए। इस घटना को देख वहां दर्शन करने गए लोगों में भगदड़ मच गई थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और एक गुट के पुजारियों को पकड़कर थाने ले गई। पुलिस ने काफी मशक्कत करके मंदिर परिसर में शांति बहाल करवाया। तनाव नहीं फैले इसे देखते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस्कॉन मंदिर के एक पक्ष के पुजारी और दूसरे पक्ष के पुजारियों के बीच किसी बात को लेकर वार्ता हो रही थी। उसी दौरान एक गुट के पुजारियों ने दूसरे गुट पर लाठी-ठंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया। एक दुकान का शीशा भी टूट गया। परिसर कुछ देरतक रण क्षेत्र में तब्दील हो गया था। इसमें दूसरे गुट के गिरधारी दास सहित आधा दर्जन से अधिक पुजारी जख्मी हो गए। कोतवाली पुलिस ने एक गुट के करीब 12 से अधिक पुजारियों को पकड़कर लिया और थाने लेकर चली गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में रोजगार और कारोबार का बंपर मौका, खोले गए 14 सौ निर्यात केंद्र

आपत्तिजनक वीडियो की शिकायत

इस्कॉन मंदिर के एक जख्मी साधु गिरधारी दास ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर के स्थानीय पुजारी मंदिर परिसर में गलत कार्य कर रहे हैं। इसका प्रमाण भी वीडियो के रूप में उनके पास है। इसके आधार पर ही मामले की शिकायत रविवार सुबह इस्कॉन अथॉरिटी के वरीय अधिकारियों से की गई थी। वहां से जब मेल आया तो वह आग बबूला हो गए। उक्त पुजारी ने बातचीत के लिए बुलाया। बातचीत के दौरान ही उन्होंने अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया।

मामले को लेकर कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस इसे लेकर सजग है। मंदिर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें