बिहार में रोजगार और कारोबार का बंपर मौका, राज्य भर में खोले गए 14 सौ निर्यात केंद्र
अभी तक राज्य में सिर्फ 46 निर्यात केंद्र थे, जिससे पूरे बिहार के छोटे उद्यमी के उत्पाद को भेजा जाता था लेकिन अब राज्य भर में 14 सौ निर्यात केंद्र हो गए हैं। इससे हर जिले के पंचायत स्तर पर काम कर रहे छोटे उद्यमियों को उत्पाद बेचने की सुविधा मिलेगी।
बिहार में रोजगार करने की चाहत रखने वालों के लिए खुशी की खबर है। राज्य भर में 14 सौ निर्यात केंद्र खोले गये हैं। इससे छोटे उद्यमियों को फायदा होगा। उन्हें अपने उत्पाद के लिए आसानी से बाजार मिल सकेगा। इसके लिए डाक विभाग के बिहार सर्किल द्वारा राज्य भर में विशेष अभियान चलाया गया था। यह अभियान सात जून से 17 सितंबर तक चलाया गया। इस दौरान हर जिले में निर्यात केंद्र खोला गया है। इससे कारोबार के साथ साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे.
जानकारी के अनुसार अभी तक राज्य में सिर्फ 46 निर्यात केंद्र थे, जिससे पूरे बिहार के छोटे उद्यमी के उत्पाद को भेजा जाता था लेकिन अब राज्य भर में 14 सौ निर्यात केंद्र हो गए हैं। इससे हर जिले के पंचायत स्तर पर काम कर रहे छोटे उद्यमियों को उत्पाद बेचने की सुविधा मिलेगी। निर्यात केंद्र की संख्या बढ़ने से छोटे उद्यमी की आय भी बढ़ेगी। कारोबार बढ़ेगा तो पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश तक लोगों को काम भी मिलेगा।
नये उद्यमियों के लिए भी मौका
बताया गया है कि वर्तमान में डाक निर्यात केंद्र से एक हजार छोटे-बड़े उद्यमी जुड़े हैं। अभी सभी निर्यात केंद्र जिला मुख्यालय में हैं लेकिन अब पंचायत स्तर पर निर्यात केंद्र खोले जाएंगे। इससे ऐसे उद्यमी जो पटना या जिला मुख्यालय नहीं पहुंच पाते हैं उन्हें आसानी होगी। नये लोगों को भी मौका मिलेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी?
राज्य भर में निर्यात केंद्र की संख्या बढ़ाई गई है। अब ग्रामीण क्षेत्र के छोटे उद्यमियों का रोजगार बढ़ेगा। अधिक संख्या में छोटे उद्यमियों के उत्पाद को बाहर भेजा जा सकेगा। जिससे उनकी और राज्य की आय बढ़ेगी। अभी राज्य भर में निर्यात केंद्र की संख्या बढ़ायी गयी है। -अनिल कुमार, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार सर्किल