बिहार में पानी टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में हादसा, बॉयलर में दबने से दो लोगों की मौत
सीवान में पानी टंकी बनाने वाली एक फैक्ट्री में गुरुवार शाम हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। फैक्ट्री के उद्घाटन से पहले ट्रायल किया जा रहा था, तभी बॉयलर का ढक्कन खुलने से दोनों लोग उसमें गिर गए।
बिहार के सीवान जिले में गुरुवार को एक फैक्ट्री के बॉयलर में दबने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसा जिले के जीबी नगर थाना इलाके के चाचोपाली गांव स्थित एक पानी की प्लास्टिक टंकी बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ। मरने वालों में फैक्ट्री संचालक और एक मैकेनिक शामिल है। बताया जा रहा है कि आगामी 27 नवंबर को इस फैक्ट्री का उद्घाटन होने वाला था। इससे पहले ट्रायल और मेंटेनेंस का काम चल रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
मृतकों की पहचान संचालक चाचोपाली गांव निवासी मुन्ना शर्मा और लकड़ी नबीगंज थाना इलाके के बैजू बरहोगा गांव निवासी मैकेनिक वृजलाल शर्मा के रूप में हुई है। हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बॉयलर का ढक्कन गिर जाने से दोनों लोग अंदर दब गए। आनन-फानन में किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री शुरू करने से पहले इसका ट्रायल किया जा रहा था। अचानक बॉयलर का स्विच दब गया और दोनों अंदर दब गए। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए। थानेदार रितेश मंडल का कहना है कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। दूसरी ओर, हादसे के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।