गड्ढा पार करने के दौरान हादसा; दो सगी बहनों की डूबने से मौत, गांव में मचा कोहराम
खगड़िया जिले के शिशवा बहियार गांव में हुए एक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। घास लेने के गई बहनें पानी से भरे गड्डे में डूब गई। गड्ढा पार करने के दौरान छोटी बहन चूक गई, और गड्ढे में गिर गई, जिसे बचाने के लिए कूदी बड़ी बहन की भी दम घुटने से मौत हो गई।
खगड़िया जिले के थाना क्षेत्र के पिरनगरा पंचायत के शिशवा बहियार में शनिवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। दोनों बहनों की पहचान पिरनगरा पंचायत के वार्ड नंबर चार निवासी सुभाष यादव की 12 वर्षीया पुत्री प्रिया और 10 वर्षीया पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई है। घटना की जानकारी पर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से लाश को बरामद कर उसे अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बहनें घास के लिए शिशवा बहियार की ओर जा रही थी। इसी दौरान एनएच 107 के किनारे बने गड्ढे को पार करने के दौरान छोटी बहन प्रीति चूक गई, और गहरे पानी के गड्ढे में गिर गई। इसके बाद बड़ी बहन प्रिया उसे बचाने के लिए तुरंत गड्ढे में छलांग लगा दी, जहां दोनों की मौत दम घुटने से हो गई। परिजनों के मुताबिक प्रिया गांव के मिडिल स्कूल में क्लास 6 और प्रीति क्लास पांच में पढ़ती थी।
घटना के समय उसकी मां अपने मायके में थी। जबकि पिता खगड़िया बाजार किसी काम से गए हुए थे। सूचना पर सीओ अमित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की स्थलीय जांच की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृतका के आश्रित को अनुग्रह राशि दी जाएगी। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है