Hindi Newsबिहार न्यूज़Two children died due to drowning while bathing in Samastipur accident due to slipping in deep water

समस्तीपुर में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत, गहरे पानी में फिसलने से हादसा

समस्तीपुर के सोहमा गांव में में नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। मृतकों में 12 साल का अमर कुमार और 13 साल का कुमार गौरव शामिल है। गहरे पानी में फिसलने के चलते दोनों बच्चे डूब गए। बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है।

sandeep हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 10 Nov 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

समस्तीपुर के बिथान प्रखंड के सोहमा गांव में करेह में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी। मृतकों में सोहमा निवासी रंजीत ठाकुर का पुत्र अमर कुमार (12) एवं सुनील ठाकुर का पुत्र कुमार गौरव (13) शामिल है। दोनो दोस्तों के साथ सरस्वती मंदिर के निकट करेह नदी में स्नान करने गए थे। उसी दौरान नदी में डूब गए।

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को गांव के पांच बच्चे करेह नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गए। अन्य बच्चों के हल्ला करने पर ग्रामीणों जुटे और बच्चो की खोजबीन शुरू की।काफी मशक्कत के बाद दोनों की लाश मिली।

घटना की सूचना मिलते ही बिथान थानाध्यक्ष राजू कुमार पहुंचे और मृतकों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। घटना के बाद से दोनों बच्चों के घर मे कोहराम मचा हुआ है, गांव में भी मातम पसरा हुआ है। इस हादसे से दो घरों में मायूसी पसर गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें