Two brother and one sister dies after drowning in Ganga in Munger uncle aunty rescued पहले छोटा डूबा, बचाने में भैया बहा, फिर कूदी दीदी भी नहीं बच सकी; कोख ही उजड़ गया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTwo brother and one sister dies after drowning in Ganga in Munger uncle aunty rescued

पहले छोटा डूबा, बचाने में भैया बहा, फिर कूदी दीदी भी नहीं बच सकी; कोख ही उजड़ गया

मुंगेर में गंगा नदी में नहाने के दौरान एक परिवार के दो भाई और एक बहन की डूबने से मौत हो गई। आसपास के लोग भाई और बहन को नहीं बचा सके।

Ritesh Verma वार्ता, मुंगेरTue, 13 May 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
पहले छोटा डूबा, बचाने में भैया बहा, फिर कूदी दीदी भी नहीं बच सकी; कोख ही उजड़ गया

बिहार के मुंगेर जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंगा नदी में डूबकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो हई। दो भाई और एक बहन की डूबने से मौत के बाद परिवार का कोख ही उजड़ गया है। बच्चों के साथ उनके चाचा-चाची भी गंगा नहाने गए थे जो तीनों को बचाने के क्रम में खुद भी बह गए। आस-पास के लोगों ने किसी तरह चाचा-चाची को तो बचा लिया लेकिन एक भी बच्चे को नहीं बचा सके।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरदह गांव निवासी संजय यादव के परिवार के पांच सदस्य गंगा नदी में स्नान करने गये हुये थे। स्नान करने के दौरान संजय यादव का पुत्र अमन राज गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के क्रम में उसका बड़ा भाई हर्ष राज भी डूबने लगा। दोनों भाइयों को डूबने से बचाने के लिए बड़ी बहन शालू कुमारी भी कूद पड़ी लेकिन तेज धार में वो भी डूबने लगी। इसके बाद उन तीनों को बचाने के लिए उनके चाचा और चाची बढ़े लेकिन वो भी डूबने लगे।

दादी के अंतिम संस्कार में आए युवक की नदी में डूबने से मौत

सूत्रों ने बताया कि अगल-बगल के लोगों के शोर मचाने पर मौजूद नाविकों ने मौके पर पहुंचकर चाचा और चाची को तो डूबने से बचा लिया, लेकिन शालू कुमारी ,हर्ष राज और अमन राज को नहीं बचा सके। तीनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई। नाविकों और गोताखोरों की मदद से लोगों ने तीनों के शव को नदी से बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।