पहले दोस्ती फिर मर्डर, साढ़े पांच लाख में ट्रक बेचते थे बिहार के चोर
छानबीन में यह मामला सामने आया कि ट्रक चोरी करने वाले गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। छानबीन में लोदीपुर से विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसकी निशानदेही पर इसी गांव से राघवेन्द्र कुमार को पकड़ा गया। इन दोनों की निशानदेही पर बेगूसराय से ट्रक के खरीदार रोहित को दबोचा गया।
बिहार में एक चालक की हत्या कर ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का शेखपुरा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। चोरी किये गए एक ट्रक को बरामद किया है। इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर के ट्रक चालक संजीत महतो की हत्या पर से पर्दा उठा दिया है। साथ ही गिरोह के दो सदस्यों और ट्रक खरीदने वाले को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में नालंदा जिला के बिंद थाना के लोदीपुर गांव के वशिष्ठ सिंह का पुत्र विकास कुमार और विजय सिंह का पुत्र राघवेन्द्र कुमार है। जबकि,चोरी का ट्रक खरीदने वाला बेगूसराय से शैलेन्द्र दास के पुत्र रोहित कुमार है।
एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने शनिवार को बताया कि गिरोह के सदस्य पहले ट्रक चालक से दोस्ती करते थे और फिर जरूरत पड़ी तो चालक की हत्या कर ट्रक चुरा कर बेच देते थे। तीन दिन पहले मुजफ्फरपुर के ट्रक चालक संजीत महतो की लाश टाटी नदी के किनारे सड़ी-गली अवस्था में मिली थी। छानबीन में यह मामला सामने आया कि ट्रक चोरी करने वाले गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। छानबीन में लोदीपुर से विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसकी निशानदेही पर इसी गांव से राघवेन्द्र कुमार को पकड़ा गया। इन दोनों की निशानदेही पर बेगूसराय से ट्रक के खरीदार रोहित को दबोचा गया। जबकि, तीनों की निशानदेही पर चुराये गए ट्रक को बरामद किया गया है।
लुटेरों ने 5.50 लाख में बेचा था लूटा गया ट्रक
एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्यों ने चोरी के ट्रक को 5. 50 लाख में बेगूसराय में रोहित को बेचा था। रोहित ने ट्रक के चेसिस और इंजन नम्बर बदलकर सात लाख में कटिहार के कुणाल झा को बेच दिया था, जिसे बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरपुर के ट्रक चालक संजीत महतो से गिरोह के लोगों ने पहले दोस्ती की थी। 15 सितंबर को टाटी नदी के समीप चालक को गिरोह के लोगों ने पकड़ा और हाथ - पैर बांधकर पीट पीटकर हत्या कर दी।
उसके बाद लाश को टाटी नदी के किनारे फेंक दिया। कीचड़ में ट्रक के फंस जाने के कारण गिरोह के लोग ट्रक को लेकर भागने में सफल नहीं हो सके। पकड़े गए लोगो ने हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है। एसपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों सन्टू कुमार, सूरज कुमार और साधु कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।