औरंगाबाद में नेशनल हाइवे पर बनेगा ट्रॉमा सेंटर, नीतीश ने जिले को दी 554 करोड़ की सौगात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद में एनएच पर ट्रॉमा सेंटर, जिले में एक मेडिकल कॉलेज, नया स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण समेत कई घोषणाएं कीं।
बिहार के औरंगाबाद जिले में नेशनल हाइवे पर ट्रॉमा सेंटर बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मंगलवार को यह घोषणा की। इस जिले से एनएच-19 और एनएच 139 गुजरता है। साथ ही, कोलकाता-वाराणसी एक्सप्रेस-वे भी निर्माणाधीन है। यहां रोजाना 25 से 30 सड़क हादसे होते हैं, लेकिन गया से कैमूर बीच एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं है। ट्रॉमा सेंटर के निर्माण से सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर इलाज मिल पाएगा। सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान औरंगाबाद जिले में 554 करोड़ की सौगात दी। साथ ही इस जिले के लिए कई घोषणाएं भी कीं।
मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद जिले में 127.43 करोड़ लागत की 79 योजनाओं का उद्घाटन और 428.76 करोड़ की 116 योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भी बनेगा। साथ ही देव नगर पंचायत में रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से देव में स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तक श्रद्धालुओं का आवागमन सुगम होगा। साथ ही इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटकीय क्षेत्र का भी विकास होगा।
उन्होंने कहा कि बिशुनपुर कैनाल का निर्माण किया जाएगा। पूर्व में यह कैनाल क्रियाशील थी, लेकिन एनटीपीसी नवीनगर की स्थापना के बाद यह बंद हो गई। इस कारण क्षेत्र के किसानों को सिंचाई में काफी समस्या हो रही है। इसके चालू होने से 15 गांवों की 2500 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा मिल पाएगी।
सीएम ने यह भी कहा कि औरंगाबाद में अगर केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव आता है तो इसके लिए आवश्यक जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। औरंगाबाद शहर में अदरी नदी पर रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का कार्य किया जाएगा। शहर के बीच से गुजरने वाली इस नदी के एक तरफ सड़क निर्माण तथा दूसरी तरफ पार्क विकसित होगा। मुख्यमंत्री ने औरंगाबाद सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित मॉडल अस्पताल भवन का भी उद्घाटन किया।