Hindi Newsबिहार न्यूज़Transport department team attacked in Hajipur woman officer beaten up vehicles windows broken

हाजीपुर में परिवहन विभाग की टीम पर हमला, महिला पदाधिकारी को पीटा; गाड़ियों के शीशे तोड़े

हाजीपुर में बुधवार को वाहनों की चेकिंग के दौरान परिवहन विभाग की टीम पर 20 से ज्यादा लोगों ने हमला कर दिया। महिला पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों से अभद्रता और मारपीट कर गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, हाजीपुरWed, 12 Feb 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on
हाजीपुर में परिवहन विभाग की टीम पर हमला, महिला पदाधिकारी को पीटा; गाड़ियों के शीशे तोड़े

बिहार के हाजीपुर में जिला परिवहन विभाग की टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने एक महिला पदाधिकारी से मारपीट और अभद्रता की। साथ ही एक अन्य सहयोगी पदाधिकारी पर भी हमला कर दिया। इस हमले में परिवहन विभाग की दो गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। यह घटना हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली पेट्रोलपंप के निकट बुधवार को हुई। इस संबंध में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की टीम हाजीपुर में गाड़ियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान बालू से लदे ओवरलोड गाड़ी का चालान काटने को लेकर हंगामा हो गया। असामाजिक तत्वों ने जिला परिवहन विभाग के कर्मियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावरों की संख्या 20 से ज्यादा थी। सभी कार और बाइक पर सवार होकर आए थे। उनके हाथों में लाठी-डंडे और हथियार भी थे।

ये भी पढ़ें:JDU विधायक अशोक चौधरी पर हमला, मंच पर बदसलूकी; आरोपी की धुनाई

इस हमले में जिला परिवहन विभाग के तीन कर्मयारियों को गंभीर चोट लगी है। साथ ही वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सरकारी कर्मचारियों पर सरेआम हमले से शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें