Hindi Newsबिहार न्यूज़Train accident averted in Munger fire in the engine of Intercity Express caused panic departure after one and a half

मुंगेर में टला ट्रेन हादसा, इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन में आग से हड़कंप, डेढ़ घंटे बाद हुई रवाना

जमालपुर किऊल रेलखंड के ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि मुझे इंटरसिटी का इंजन फेल होने की सूचना मिली थी। लेकिन जब घटना स्थल पहुंचा तो देखा कि इंजन के नीचले हिस्से में आग की लपटें हैं। ऐसी सूरत में इंजन बंद करना लाजमी है।

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधि, जमालपुरMon, 16 Dec 2024 10:35 PM
share Share
Follow Us on

मुंगेर जिले के जमालपुर किऊल रेलखंड के बीच धरहरा स्टेशन पर सोमवार की रात करीब साढ़े 8 बजे दानापुर से भागलपुर आ रही ट्रेन नंबर 13402 इंटरसिटी का इंजन में अचानक आग लग गयी। आग की लपटें और धुंआ उठते देख इंजन चालक ने ब्रेक लगा दी, वहीं यात्रियों में अफरातफरी मची गयी। स्टेशन प्रशासन सहित ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन को जमालपुर की ओर रवाना किया है। इस बावत धरहरा स्टेशन मास्टर ललीत कुमार ने बताया कि ट्रेन धरहरा स्टेशन पर जैसी ही पहुंची, वैसे ही इंजन के नीचे से धुंआ उठने लगा, फिर आग पकड़ ली। कोई बड़ी घटना न हो, इसलिए चालक व सहायक चालक सहित गार्ड ने तालमेल बैठाकर गाड़ी को रोक दी।

इसके बाद घटना की सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गयी। इधर, जमालपुर किऊल रेलखंड के ट्रैफिक इंस्पेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि मुझे इंटरसिटी का इंजन फेल होने की सूचना मिली थी। लेकिन जब घटना स्थल पहुंचा तो देखा कि इंजन के नीचले हिस्से में आग की लपटें हैं। ऐसी सूरत में इंजन बंद करना लाजमी है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों का सदपयोग कर आग पर काबू पा लिया गया है।

इससे पहले इंजन को हटाने और दूसरा इंजन लगाने की जद्दोजहद की जा रही थी। लेकिन शुक्र है कि आग पर काबू पाने के बाद इंजन चालू किया गया। इसके बाद ट्रेन को दस बजे के पहले जमालपुर की ओर रवाना किया गया है। इधर, ट्रेन की इंजन में अगलगी की घटना की सूचना यात्रियों व स्टेशन प्रशासन के बीच अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें