Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Train accident averted in Bihar Goods train two parts on Gaya Kodarma rail route

बिहार में फिर टला रेल हादसा, गया-कोडरमा रूट पर दो भागों में बंट गई मालगाड़ी. टूट गई कपलिंग

बिहार में चालक और गार्ड की सूझबूझ से यह रेल हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त मालगाड़ी कोडरमा से गया की ओर जा रही थी। गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह नौ बजे के आसपास यह हादसा हुआ। गाड़ी अप लाइन पर आ रही थी। इस लाइन पर आवागमन ठप हो गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 04:49 AM
share Share

बिहार में शनिवार को फिर एक बड़ा रेल हादसा टल गया। राज्य के गया कोडरमा रेलखंड पर शनिवार को एक मालगाड़ी टूट कर दो भागों में बट गई। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से कोई हानि नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के दो टुकड़े हो गए। रेलवे के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बिहार में चालक और गार्ड की सूझबूझ से यह रेल हादसा टल गया। गया-कोडरमा रेलखंड के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह नौ बजे के आसपास यह हादसा हुआ। गाड़ी अप लाइन पर आ रही थी। इस लाइन पर आवागमन ठप हो गया जिसे दुरुस्त करने के लिए रेलवे की कर्मी और अधिकारी युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं।

 

ये भी पढ़े:बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, बाल-बाल बची बंगलुरु से गुवाहाटी जा रही ट्रेन

बताया गया है कि कोडरमा से गया की ओर मालगाड़ी जा रही थी। सुबह में 8:55 बजे जब मालगाड़ी रेलवे पहाड़पुर स्टेशन से गुजर रही थी। इसी समय बोगी को जोड़ने वाली कैप्लिन अचानक टूट गया और मालगाड़ी दो पार्ट हो गई। मालगाड़ी के पार्ट होने के बाद इंजन सहित उसका अगला हिस्सा कुछ दूर आगे निकल गया तब चालक को आभास हुआ। उसने तत्काल गाड़ी को रोका। जबकि पार्ट हुए मालगाड़ी के पिछला हिस्सा पहाड़पुर स्टेशन पर ही रुक गया। इस तरह पार्ट हुए मालगाड़ी के चालक और गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए व अपनी सूझबूझ से रेल हादसा होने से बचा लिया।

बताया गया कि मालगाड़ी के पार्ट होने के बाद उसका चालक और गार्ड ने इसकी सूचना धनबाद रेल कंट्रोल और पहाड़पुर स्टेशन को दिया। फिर मालगाड़ी के पार्ट हुए दोनों हिस्सा को एक जगह लाया गया और दूसरा कैप्लिन लगाकर मालगाड़ी के दोनों हिस्सों को एक में जोड़ा गया। इसके बाद मालगाड़ी को आगे की रवाना किया गया। इधर, मालगाड़ी के पार्ट होने से अप रेल लाइन पर करीब 20 मिनट तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ। इस घटना के कारण धनबाद-गया-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस 20 मिनट विलंब से चलकर पहाड़पुर स्टेशन पहुंची।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें