कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा; परीक्षा देने आए पॉलीटेक्निक के दो छात्रों की मौत, बाइक को अज्ञात वाहन ने रौंदा
कैमूर के मोहनियां में एनएच-30 पर सड़क हादसे में पॉलीटेक्निक के दो परीक्षार्थियों की मौत हो गई। दोनों परीक्षा देने आए थे। रात के वक्त खाना खाकर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही दोनों की जान चली गई।
कैमूर जिले के मोहनियां में NH- 30 पर कटराकला गांव के पास शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन के धक्के से पॉलीटेक्निक के बाइक सवार दो परीक्षार्थियों की मौत हो गई। मृतकों में भोजपुर जिले के बिहियां के प्रभुनाथ गुप्ता का 23 वर्षीय पुत्र अमित राज और उसका मित्र पीरो थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी आकाश सिंह शामिल है। दोनों पॉलीटेक्निक के सेमेस्टर वन की परीक्षा देने के लिए बाइक से राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज मच्छनहटा आए हुए थे। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मोहनियां पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को सड़क से हटाकर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। परिजनें के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम के लिए शवों को सदर अस्पताल भेज दिया गया।
दोनों छात्र रोहतास जिले के परसथुआं बाजार में गुरुवार से ही ठहरे थे। वहीं से रोज परीक्षा में शामिल होने आ रहे थे। शनिवार को भी दोनों बाइक से आए और परीक्षा समाप्त होने के बाद रूक गए। रात में करीब आठ बजे के आसपास खाना खाने के लिए कटराकला के पासे होटल में गए थे। खाना खाकर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक अपना वाहन लेकर भाग निकला।
ठंड का मौसम और रात्रि का समय होने के कारण किसी ने घटना होते नहीं देखा। कुछ देर बाद जब किसी को इसकी जानकारी हुई तो बात पुलिस तक पहुंची। फिर मृतक के परिजनों को भी सूचना मिली। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने इस संबंध में आवेदन दिया है। दोनों छात्र भोजपुर जिले के रहने वाले थे। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।