Hindi Newsबिहार न्यूज़Tragic accident in Munger Brother and sister playing outside the house died due to drowning in the well

मुंगेर में दर्दनाक हादसा; घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन की कुएं में डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम

मुंगेर जिले के माहपुर गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जब घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन पानी से भरे कुएं में गिर गए। डूबने से दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

sandeep हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 18 Nov 2024 10:24 PM
share Share
Follow Us on

मुंगेर जिले के तारापुर थाना इलाके के माहपुर गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। जब सोमवार की सुबह घर के बाहर खेल रहे भाई-बहन पानी से भरे कुएं में गिर गए। डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृतक बच्चा माहपुर गांव निवासी मनीष देव का 7 वर्षीय पुत्र ऋषि राज और असरगंज थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तमपुर गांव निवासी राकेश कुमार की पांच वर्षीय पुत्री वैष्णवी सिंह थी। मृतक दोनों बच्चे आपस में ममेरे-फूफेरे भाई बहन है। ऋषभ राज दो भाई में छोटा, जबकि वैष्णवी दो बहन में बड़ी थी।

परिजनों के मुताबिक, दोनों बच्चे सोमवार को खेलने के लिए घर से बाहर निकले थे। जब काफी देर तक वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान घर के पास मुख्य सड़क से सटे कुएं में ग्रामीणों की मदद से दोनों को कुएं से बाहर निकाला गया। जिसके बाद तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तारापुर के जदयू विधायक राजीव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने दोनों बच्चों की मौत को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें