Hindi Newsबिहार न्यूज़traffic route will changed during pitru paksha mela 2024 know which road close and how to reach gaya station

पितृपक्ष मेले के दौरान कहां बड़े वाहनों की नो एंट्री, स्टेशन कैसे जाएं और कहां चलेगी रिंग बस; जानें

पितृपक्ष मेला 2024 : मानपुर पुल के पश्चिमी छोर से किरण सिनेमा-टावर चौक-रमना रोड-पीरमंसुर तक का मार्ग केवल उतर की ओर से आने के लिए खुला रहेगा। काशीनाथ मोड़ से स्टेशन तक नगमतिया मोड़ से रेलवे अस्पताल मोड़ होकर रेलवे गुमटी नबंर 1 से सीधे स्टेशन परिसर जाएंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, गयाWed, 11 Sep 2024 07:52 AM
share Share

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर जिला प्रशासन जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों से भी लाखों की संख्या में पिंडदानी गयाजी आएंगे। उनके आने-जाने, ठहरने और खाने से लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर प्रशासन विशेष फोकस कर रहा है। मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुदृढ बनाने को लेकर रूट प्लान में बदलाव किए गए हैं। कई सड़कों को वन-वे किया गया है। सुबह तीन से रात 11 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की इंट्री पर पूर्णत रोक लगाई है।

इन रूटों पर रहेगा वन-वे गया रेलवे स्टेशन से चांदचौरा तक वन-वे मार्ग बनाया गया है। रेलवे स्टेशन से बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड, काशीनाथ मोड़, दिग्घी तालाब, राजेंद्र आश्रम, एपीआर मॉल, नागमतिया रोड होते हुए स्टेशन तक वन-वे रहेगा। इस रूट पर बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। केवल छोटे वाहनों का ही आवागमन होगी।

मेला क्षेत्र बंगाली आश्रम से विष्णुपद मंदिर एरिया में जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त वाहनों का प्रवेश दिया जाएगा। वहीं दिग्घी तालाब कोईरीबारी, नादरागंज होकर टिल्हा धर्मशाला का पूर्वी भाग-चांदचौरा पूर्वी-चांदचौरा पश्चिमी के उतरी रोड-राजेन्द्र आश्रम-टिल्हा धर्मशाला का पश्चिमी गेट-दिग्घी तालाब मोड़ से पश्चिम आईएमए रोड तक वन-वे रहेगा। जीबी रोड में पीरमंसूर से पिलग्रीम अस्पताल मोड़ तक सिर्फ उतर पटना की ओर जाने के लिए खुला रहेगा।

मानपुर पुल के पश्चिमी छोर से किरण सिनेमा-टावर चौक-रमना रोड-पीरमंसुर तक का मार्ग केवल उतर की ओर से आने के लिए खुला रहेगा। काशीनाथ मोड़ से स्टेशन तक नगमतिया मोड़ से रेलवे अस्पताल मोड़ होकर रेलवे गुमटी नबंर 1 से सीधे स्टेशन परिसर जाएंगे। बाटा मोड़ से सीधे स्टेशन की ओर छोटे वाहनों का जाना प्रतिबंधित रहेगा। रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाली वाहन बाटा मोड़ होते हुए स्वराजपुरी रोड होकर जाएगी। समीर तक्या से मंगलागौरी की ओर सीधे वाहन नहीं जाएगी।

समीर तक्या से बोधगया की ओर जाने का मार्ग समीर तक्या चौक चांदचौरा पश्चिमी चौक-नारायण चुआं मोड़-बंगाली आश्रम-नारायणी पुल होकर घुघरीटांड रिभर साईड बाईपास से बोधगया जायेंगे। या जा सकेंगे। घुघरीटांड से मंगलागौरी की ओर गोदावरी होते हुए समीर तक्या की ओर छोटे वाहन जा सकेंगे। नारायण चुआं मोड़ से मंगलागौरी की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इन मार्गों पर चलेंगी रिंग बस

रेलवे स्टेशन से विष्णुपद मंदिर, विष्णुपद से प्रेतशिला, गांधी मैदान से विष्णुपद और विष्णुपद से बोधगया के लिए रिंग बस सेवा चलेगी।

सरोवरों के पास मुस्तैद रहेगी एसडीआरएफ

पितृपक्ष के दौरान तालाब व सरोवरों के घाट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। इन स्थलों पर मोटर बोट्स, स्थानीय तैराक और मास्टर ट्रेनर्स, लाइफ गार्ड्स और लाइफ बॉय की व्यवस्था की तैनाती रहेगी। घाटों पर 22 जवानों के साथ एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेंगे। देवघाट, सूर्यकुंड, सीताकुंड, वैतरणी, ब्रह्मसत सरोवर, रुक्मिणी सरोवर, पिता महेश्वर, रामशिला व प्रेतशिला स्थित सरोवर के घाट पर तैराक तैनात रहेंगे।

ड्रोन से रखी जाएगी नजर

मेला के दौरान पूरी गतिविधि पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जायेगी।मेला क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थल देवघाट, गजाधर घाट, विष्णुपद मंदिर के आसपास, रबर डैम, सीताकुंड व सीतापथ पर ड्रोन कैमर मुस्तैद रहेगी।

श्रद्धालुओं की सीसीटीवी कैमरे से होगी निगहबानी

पितृपक्ष मेले में गयाजी आने वाले पिंडदानियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। सुरक्षा में सेंधमारी नहीं इसके लिए विष्णुपद मंदिर एरिया, रेलवे स्टेशन, प्रेतशिला और बोधगया एरिया के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी। इसके अलावे महत्वपूर्ण इलाकों में 100 स्व ज्यादा सीसीटीवी कैमरा भी लागए जा रहे हैं। इसका एक कंट्रोल रुम होगा।जहां से हरेक गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी।

पटना से डोभी की ओर जाने के लिए रूट प्लान

चाकंद बाजार से डेल्हा, मिर्जा गालिब कॉलेज, कटारी हिल, चन्दौती मोड़ होते हुए सिकड़िया मोड़ चेरकी से वाहन डोभी जाएंगे। उसी प्रकार डोभी से पटना की ओर ज्ञे वाली वाहन गुजरेगी। वहीं व्यावसायिक वाहन बुनियादगंज बाईपास से सीधे मेहता पेट्रोल पंप और बाईपास घुघरीटांड होकर 5 नबंर गेट से डोभी की ओर जायेगी। पुन इसी मार्ग से पटना की ओर जाएंगे।

शहर के 12 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था

मेला में बाहर से आने वाले छोटे और बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सिकड़िया मोड़ बस स्टैंड, गया कॉलेज खेल परिसर, प्रेतशिला, केंदुई, रेलवे स्टेशन गया केके पास, पंचायती अखाड़ा, कोलरा अस्पताल मैदान, भुसुंडा मैदान, सीताकुंड के पास, कुष्ठ अस्पताल परिसर व बाईपास स्थित पुल निर्माण निगम परिसर को वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित किया गया है।

27 जगहों पर की जाएगी बैरिकेडिंग

भीड़ के मद्देनजर रामशिला मोड़, उत्तर मानस टीओपी, पिता महेश्वर जाने वाले मार्ग पर, अंदर गया टीओपी, चांदचौरा से विष्णुपद जाने वाले मार्ग पर, गया कुपवेदी, बंगाली आश्रम, अक्षयवट तीन मुहानी, बाटा मोड़, गया कॉलेज खेल परिसर, मुन्नी मस्जिद मोड़, बाईपास, छोटकी नवादा, घुघरीटांड़ हनुमान मंदिर बाईपास पटना-गया रोड, चांदचौरा पूर्वी छोर, नारायण चुआं मोड़ सहित 27 जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें