पैदल किधर से जाएं और वाहनों की कहां से एंट्री, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी
तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन ईशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी। भोलानाथ पुल से स्टेशन चौक जा सकेंगे। स्टेशन चौक से कोतवाली चौक नयाबाजार, जोगसर थाना से मनाली चौक होते हुए तिलकामांझी चौक तक दो और चार पहिया वाहन जा सकेंगे
यदि आज प्रतिमा का दर्शन समेत किसी अन्य काम से घर से निकल रहे हैं तो रूट चार्ट जरूर देख लें। अन्यथा परेशानी हो सकती है। दुर्गा पूजा की भीड़ के नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन की अनुमति से यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। कहां दो और चार पहिए वाहनों को रोकना है। इसकी विस्तृत जानकारी आमलोगों को प्रदान कर दी गई है। कुल आठ जगहों पर बैरियर बनाया गया है। चार जगह वाहनों की पार्किंग होगी।
मंदिर प्रागंण तक श्रद्वालुओं को पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखने का आदेश दिया गया है। इस संदर्भ में यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नियमों का पालन करवाने के लिए सिपाहियों और पुलिस पदाधकिरियों की तैनाती की गई है। महिला श्रद्वालुओं को मंदिर प्रागंण तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अन्य पुलिस की तैनाती कई अन्य जगहों पर की गई है।
यहां बनाया गया है बैरियर
1. डिक्सन मोड़ पटलबाबू रोड, अजंता सिनेमा की तरफ जाने वाली मुख्य सड़क एवं सब्जी मार्केट हटिया की ओर जाने वाली सड़क।
2. घंटाघर चौक के सुधा डायरी के पास।
3. शहीद भगत सिंह चौक पटलबाबू रोड, अजंता सिनेमा की तरफ जाने वाली और खलीफाबाग की ओर जाने वाली सड़क।
4. मुन्दीचक रोड शहीद चौक के समीप हनुमान मंदिर से मुन्दीचक की ओर जाने वाली सड़क।
5. कोतवाली चौक खलीफाबाग की ओर।
6. स्टेशन चौक वेरायटी चौक की ओर।
7. खलीफाबाग चौक से खरमनचक की ओर।
8. पुलिस लाइन मोड़ के पास कचहरी चौक।
इन रूटों पर दो-चार पहिया वाहनों का परिचालन होगा
रूट नंबर-1. तिलकामांझी चौक से पुलिस लाइन ईशाकचक थाना, भीखनपुर गुमटी। भोलानाथ पुल से स्टेशन चौक जा सकेंगे। स्टेशन चौक से कोतवाली चौक नयाबाजार, जोगसर थाना से मनाली चौक होते हुए तिलकामांझी चौक।
रूट नंबर-2. तिलकामांझी चौक से मनाली चौक, जोगसर, नयाबाजार, सराय चौक से विश्वविद्यालय की ओर जा सकेंगे।
रूट नंबर-3. स्टेशन चौक से एमपी द्विवेदी रोड, जब्बारचक, तातारपुर होते हुए नाथनगर की ओर जा सकेंगे।
यहां पर पार्किंग स्थल
1. टीटीसी कैम्पस घंटाघर चौक।
2. घंटाघर चौक से बड़ी पोस्ट ऑफिस के बीच।
3. डिक्सन मोड़ कोयला डिपो बस स्टैंड।
4. भागलपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग
● स्टेशन चौक से वेरायटी चौक।
● गिरधारी साह हटिया से वेरायटी चौक।
● कोतवाली चौक से खलीफाबाग चौक।
● खलीफाबाग चौक से मारवाड़ी पाठशाला तक।
● सराय चौक से मंदरोजा चौक तक।
इन रूटों पर वाहन नहीं चलेंगे सिर्फ पैदल रास्ता रहेगा
● पुलिस लाइन मोड़ से कचहरी मोड़ तक।
● भीखनपुर गुमटी नंबर से कचहरी चौक।
● राजहंस होटल मोड़ से कचहरी चौक।
● घंटाघर चौक से खलीफाबाग चौक।
● डिक्सन मोड़ से घंटाघर तक।