Hindi Newsबिहार न्यूज़traffic advisory issued for patna on durga puja how to reach station

डाकबंगला चौराहा, भट्टाचार्या चौराहा की तरफ पाबंदी, जंक्शन कैसे पहुंचें; पटना में 2 दिनों के लिए जरूरी ट्रैफिक एडवाइजरी

डाकबंगला चौराहा से कोतवाली, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, नाला रोड और गोविंद मित्रा रोड सहित कई सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक है। सप्तमी के दिन यातायात व्यवस्था सामान्य रूप से चली।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 10 Oct 2024 06:11 AM
share Share

अष्टमी और नवमी को शहर में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कई मार्ग वन-वे किए गए हैं। प्रतिबंधित सड़कों पर बाइक भी नहीं जा पाएगी। डाकबंगला की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। जीएम रोड, नाला रोड सहित अशोक राजपथ पर पश्चिमी दरवाजा से पूरब दरवाजा के बीच वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है। ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर 12 अक्टूबर तक शहर में यातायात में कई फेरबदल किए गए हैं। डाकबंगला चौराहा से कोतवाली, न्यू डाकबंगला से एसपी वर्मा रोड, नाला रोड और गोविंद मित्रा रोड सहित कई सड़कों पर वाहनों के प्रवेश पर रोक है। सप्तमी के दिन यातायात व्यवस्था सामान्य रूप से चली। कई रास्तों पर आवाजाही बंद होने से लोगों को कहीं आनेजाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।

डाकबंगला रहेगा बंद, फ्रेजर रोड से सीधे स्टेशन जा सकेंगे

डाकबंगला चौराहा से कोतवाली तक दोनों फ्लैंकों के अलावा न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। भट्टाचार्या चौराहा, पटना जंक्शन व स्वामीनंदन तिराहे से डाकबंगला से भी वाहनों का परिचालन नहीं होगा। गांधी मैदान की ओर से स्टेशन जाने वाली गाड़ियां डाकबंगला चौराहा पार कर फ्रेजर रोड के रास्ते सीधे जंक्शन जा सकती हैं। भीड़ की वजह से डाकबंगला चौराहे पर वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी तो एक्जीबिशन रोड होते हुए जंक्शन आएंगी-जाएंगी। नेहरू पथ की ओर से आनेवाली गाड़ियां आयकर गोलंबर से आर ब्लॉक होते हुए जंक्शन की ओर जाएंगी। बुद्धमार्ग में भी वाहनों का परिचालन जारी रहेगा।

बारीपथ से बाकरगंज मोड़-मखनियाकुआं रोड

बारीपथ से बाकरगंज मोड़-मखनियाकुआं रोड पर वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध है। सैदपुर से मोईनुल हक स्टेडियम होते हुये दिनकर गोलंबर तक जा सकेंगे। नाला रोड मोड़, हिन्दी साहित्य सम्मेलन से ठाकुरबाड़ी मोड़ की तरफ कोई वाहन नहीं चलेगा। पश्चिम दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम वाहनों का परिचालन नहीं होगा। पूरब दरवाजा से अशोक राजपथ में पूरब से पश्चिम तक परिचालन पर रोक रहेगी।

नेहरू पथ फ्लाईओवर से रुपसपुर जा सकेंगे वाहन चालक

नेहरू पथ पर शेखपुरा के बाद वाहनों के परिचालन पर रोक है। लिहाजा गाड़ियां एयरपोर्ट, वेटनरी कॉलेज होते हुये जगदेव पथ तक जा सकेंगी। इसके अलावा नेहरू पथ फ्लाईओवर के रास्ते रुपसपुर तक जाया जा सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें