Hindi Newsबिहार न्यूज़Toy train engine derailed in Katihar brakes suddenly failed driver narrowly escaped

कटिहार में टॉय ट्रेन का इंजन बेपटरी; अचानक हुए ब्रेक फेल, बाल-बाल बचा ड्राइवर

कटिहार रेल मंडल के सुकना-रोंगटोंग के बीच शुक्रवार को ट्रॉय ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। जिसमें ड्राइवर बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि इंजन का ब्रेक फेल होने के चलते हादसा हुआ।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कटिहारFri, 25 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार में टॉय ट्रेन का इंजन बेपटरी; अचानक हुए ब्रेक फेल, बाल-बाल बचा ड्राइवर

कटिहार रेल मंडल के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएआर ) क्षेत्र में सुकना-रोंगटोंग के बीच शुक्रवार को करीब 12 बजे लाइट इंजन संख्या 600 (टॉय ट्रेन) बेपटरी हो गई। जिसके बाद ट्रेन का इंजन ट्रैक के बगल में पलट गया। संयोग रहा कि इंजन की गति काफी धीमी थी, जिसके चलते इंजन का चालक बाल- बाल बच गया । घटना की सूचना पर सिलीगुड़ी का रेलवे सुरक्षा बल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। कटिहार रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे क्षेत्र में सुकना-रोंगटोंग के बीच टॉय ट्रेन का लाइट इंजन पटरी से उतर गया है।

छानबीन करने पर पता चला है कि इंजन का ब्रेक फेल हो गया था। इंजन के एलपी ने गुटखा (लकड़ी का लट्ठा) डालकर समस्या को हल करने की कोशिश की, लेकिन उसका गुटखा टूट गया और इंजन लगभग 400 मीटर पीछे चला गया और पटरी से उतर गया। एलपी और एएलपी को कोई चोट नहीं आई है। ब्रेक डाउन टीम को बुलाया गया है।संबंधित विभाग लाइट इंजन को ठीक करने के बाद उसे फिर से पटरी पर लाने के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ काम में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें:नमो भारत ट्रेन पटना पहुंची, स्वागत नहीं हुआ; किराया 85 रुपये से शुरू
ये भी पढ़ें:किस दिन किस ट्रेन में करनी है चोरी, कागज पर लिखता था; पकड़ाया शातिर चोर

सीनियर डीसीएम ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की टॉय ट्रेन लाइट इंजन आंतरिक परिचालन उद्देश्यों के लिए चलाई जा रही थी, रोंगटोंग के पास पटरी से उतर गई। इंजन पर कोई यात्री नहीं था, और सामान्य ट्रेन की आवाजाही पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। आपको बता दें इसी साल दार्जिलिंग हिमालयन रेल क्षेत्र में नैरो गेज पर चलने वाली टॉय ट्रेन की पहले भी बेपटरी हो चुकी है। तब ट्रेन का कोच बेपटरी हो गया था । इस घटना में भी कोई हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें