Hindi Newsबिहार न्यूज़Champaran Satyagraha Express hits with cemented bench on track conspiracy to overturn train

पटरी पर रखे बेंच से टकराई चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, बिहार में ट्रेन पलटाने की साजिश

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में दिल्ली से बापूधाम मोतिहारी आ रही एक्सप्रेस ट्रेन को पलटाने की साजिश की गई। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रतिनिधि, मोतिहारीWed, 8 Jan 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में एक बार फिर असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। दिल्ली के आनंद विहार से बापूधाम आ रही चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस मंगलवार रात को मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में पटरी पर रखे सीमेंट के एक बेंच से टकरा गई। गनीमत रही कि ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। यह घटना मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चैलाहा हॉल्ट के पास रात करीब 8 बजे हुई।

बताया जा रहा है कि लोको पायलट की सूझबूझ से असामाजिक तत्वों की ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई। डाउन ट्रैक पर किसी ने सीमेंटेड बेंच का टुकड़ा रख दिया था। गाड़ी संख्या 14010 के लोको पायलट ने चैलाहा हॉल्ट के किलोमीटर 169 के पास पटरी पर बड़ा टुकड़ा देखकर ट्रेन की रफ्तार धीमी कर दी। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

ये भी पढ़ें:अब बिहार में ट्रेन पलटाने की साजिश? ट्रैक पर रखा लोहे का सरिया, बड़ा हादसा टला

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल, रेल पुलिस और रेलवे प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि चैलहा हॉल्ट पर यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंट का एक बेंच रखा गया है। रात के अंधेरे में किसी ने इसे वहां से उठाकर पटरी पर डाल दिया। आरपीएफ पोस्ट कमांडर चंदन पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें