Hindi Newsबिहार न्यूज़Three more railway stations of Bihar will be made world class Included in Amrit Bharat Yojana facility like airport

बिहार के तीन और रेलवे स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास; अमृत भारत योजना में शामिल, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा

बिहार के तीन और रेलवे स्टेशन झंझारपुर, मोकामा और बड़हिया को अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। जहां अब एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं रेल यात्रियों को मिलेगी। जिससे यात्रियों का सफर और सुविधाजनक होगा। रेल मंत्रालय ने इस मामले में आदेश जारी कर दिया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 20 Sep 2024 04:58 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के तीन और रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल कर लिया गया है। जिसमें झंझारपुर, मोकामा और बड़हिया स्टेशन शामिल हैं। इस मामले में रेल मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके बाद अब ये स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनेंगे। जहां यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री और मुंगेर से सांसद ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। वहीं जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने भी एक्स पर पोस्ट करके झंझारपुर के रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात करार दिया है।राज्य के 40 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पहले से अमृत भारत योजना में शामिल है। और अब तीन और स्टेशन इस लिस्ट में बढ़ गए हैं।

मुंगेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक्स पर लिखा कि मुंगेरवासियों को खुशखबरी...रेल मंत्री ने मेरे अनुरोध पर संसदीय क्षेत्र मुंगेर के मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने की स्वीकृति दे दी है। पूर्व में बड़हिया रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में मैंने कहा था कि मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने को लेकर रेल मंत्री जी से बात करूंगा। मैंने दिल्ली वापस आते ही रेल मंत्री जी से अनुरोध किया था कि वे मोकामा और बड़हिया रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करें। मेरे अनुरोध को स्वीकार करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पूरे क्षेत्रवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं।

वहीं जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने एक्स पर लिखा कि झंझारपुर रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल करने के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए आपको हृदय से धन्यवाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी। आने वाले समय में आधुनिक यात्री सुविधाओं से संपन्न तथा मिथिला की कला-संस्कृति से सुसज्जित, एक स्वच्छ व सुंदर झंझारपुर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के रेल यात्रियों के लिए निश्चित रूप से एक बड़ी सौगात होगा

आपको बता दें अमृत भारत स्टेशन योजना केंद्र की एक बड़ी योजना है। जिसके तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाना शामिल है। जहां रेल यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं मिलें, जिससे उसका सफर आसान और सुविधाजनक हो। इस योजना का आगाज रेल मंत्रालय ने फरवरी 2023 में किया था। जिसके तहत स्टेशनों पर वहां की स्थानीय संस्कृति, वास्तुकला, और विरासत की झलक दिखे। अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशनों को यात्रियों को तमाम तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें:विशेष सहायता की पहली किश्त; बिहार की 5532 करोड़ की योजनाओं को केंद्र की मंजूरी

जिसमें स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वर्ल्ड क्लास के वेटिंग रूम, फ्री वाईफाई और प्लेटफॉर्म पर बैठने की उचित व्यवस्था शामिल होगी

स्टेशनों को वहां की स्थानीय संस्कृति के मुताबिक रीडेवलप किया जाएगा। ऐसी पेंटिंग्स और कलाकृति उकेरी जाएगी जो वहां की विरासत को दर्शाती हो।

अमृत भारत योजना में शामिल स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। जिसमें फूड कोर्ट, एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म पेयजल व्यवस्था, ब्रिज ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सर्कुलेटिंग एरिया जैसी सुविधाएं होंगी।

इसके अलावा स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकास होगा। शहर के दोनों तरफ प्रवेश और निकास द्वार होगा। यात्रियों की सुविधा के मुताबिक डिजाइन किए गए साइनेज बोर्ड, यात्री के आवागमन के लिए सुगम व्यवस्था रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें