Hindi Newsबिहार न्यूज़Three girl coaching students rammed by Scorpio car in Siwan one died huge uproar

सीवान में कोचिंग जा रहीं तीन छात्राओं को बेकाबू स्कॉर्पियो ने रौंदा, भारी हंगामा

सीवान के बड़हरिया में कोचिंग जाने के लिए बस का इंतजार कर रहीं तीन छात्राओं को बेकाबू स्कॉर्पियो कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हुई हैं। हादसे का बाद भारी हंगामा करते हुए लोगों ने रोड जाम कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, सीवानFri, 13 Dec 2024 10:40 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया में शुक्रवार सुबह एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने कोचिंग पढ़ने जा रहीं तीन छात्राओं को रौंद दिया। इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। यह हादसा बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर मांसहता मोड़ के पास हुआ। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोग लड़क पर उतर आए और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।

मृत छात्रा की पहचान हाथीगाई निवासी रामपत पंडित की 18 साल की बेटी तन्नू कुमार के रूप में हुई है। उसकी दो अन्य साथी मंजू कुमारी और रूबीना खातुन घायल हुईं। ये दोनों भी हाथीगाई की रहने वाली हैं। तीनों छात्राएं बीए और कंप्यूटर की पढ़ाई करती हैं और सीवान जाने के लिए सुबह सात बजे बस का इंतजार कर रही थीं। तभी सीवान की ओर से आ रही स्कॉर्पियो कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें: सीवान शहर में किशोर चला रहे बाइक, हादसे की आशंका

हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दी।

छपरा-सीवान मार्ग पर सड़क हादसे में दो की मौत

सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में बेलदारी गांव के समीप छपरा- सीवान मुख्य मार्ग पर गुरुवार देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दोनों की अब तक पहचान नहीं हो पाई। पुलिस जांच में जुटी है। हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची दाउदपुर पुलिस ने गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों को उपचार के लिए छपरा भेजा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें