Hindi Newsबिहार न्यूज़Thieves stole retired SIs car and property worth Rs 20 lakhs in Muzaffarpur Bihar

दारोगा जी चोरी हो गई, आपके ही घर में; रिटायर SI के कार समेत 20 लाख की संपत्ति चोरों ने उड़ाए

  • रिटायर दारोगा रामबाबू ठाकुर अपने बेटे के पास दिल्ली में हैं। इधर चोरों ने उनके बंद घर को साफ कर दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाताSun, 16 Feb 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
दारोगा जी चोरी हो गई, आपके ही घर में; रिटायर SI के कार समेत 20 लाख की संपत्ति चोरों ने उड़ाए

पुराना और फेमस गाना है- दारोगा जी चोरी हो गई। गाने में चोरी की शिकार कोई और है। लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में शातिर चोरों ने एक रिटायर दारोगा को ही अपना निशाना बना लिया। घटना

कांटी थाना क्षेत्र के साइन बृजलाल गांव की है। शुक्रवार की देर रात चोरों ने उनके घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सेवानिवृत्त दारोगा रामबाबू ठाकुर के घर का ताला काटकर आभूषण, नकदी और दरवाजे पर खड़ी कार चोर ले गए। करीब 20 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति की चोरी का अनुमान है। वे अपने बेटे के पास दिल्ली गए हुए हैं।

सुबह घर का ताला टूटा देखकर आसपास के लोगों को चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस ने घर के सामने खेत व लीची के बाग में टूटा ट्रंक, सूटकेस, कपड़े समेत अन्य सामान व दो मोबाइल बरामद किया है। गृहस्वामी रामबाबू ठाकुर अपने पुत्र के पास दिल्ली गए हुए हैं। ग्रामीणों ने उन्हें मोबाइल पर घटना की जानकारी दी है।

इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि पुलिस गई थी। घर के सामने खेत और लीची के बाग से कुछ सामान बरामद हुआ है। कार का भी पता लगाया जा रहा है। गृहस्वामी के आने के बाद ही चोरी गई संपत्ति की सही जानकारी मिल सकेगी, फिलहाल पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इधर, चोरी की घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश है।

कांटी थर्मल के कर्मी से हथियार के बल पर लूटपाट

इधर मोतिपुर के सिगैला पुल के समीप शुक्रवार की रात बदमाशों ने कथैया थाने के जसौली निवासी मकेशवर पंडित से नकद और मोबाइल लूट लिया। उसने बताया कि कांटी थर्मल से डयूटी कर बाइक से घर लौट रहा था। इस बीच पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन बदमाशों ने घेर लिया। हथियार दिखाकर तीन हजार नकद और मोबाइल लूट लिया। शोर मचाने पर बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी सिगैला गांव की ओर भाग गए। उसने बताया कि बदमाशों के पास हथियार के अलावा लाठी-डंडे भी थे। एक सप्ताह पहले भी दो युवकों से लूट का प्रयास किया गया था। इधर, थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें