बिहार में जमीन सर्वे होकर रहेगा; भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल का किसी बदलाव से इनकार
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने जमीन सर्वे को लेकर चल रही सभी अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया चलती रहेगी। इसमें किसी तरह का बदलाव किया जाएगा, ना ही जमीन सर्वे पर रोक लगाई जाएगी।
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे पर रोक नहीं लगाई जाएगी। भूमि सर्वेक्षण को लेकर चल रहीं अटकलों के बीच मंत्री दिलीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सभी अटकलों को खारिज करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि जमीन सर्वे की प्रक्रिया नहीं रुकेगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री जायसवाल ने मंगलवार को कहा कि जमीन सर्वे होकर रहेगा। इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होने वाला है। बता दें कि बीते एक-दो दिन से राज्य में जमीन सर्वे को कुछ महीनों के लिए स्थगित करने की अटकलें चल रही थीं।
मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि कुछ भूमि माफिया और अवैध कब्जाधारी नहीं चाहते हैं कि जमीन सर्वे किया जाए। वे चाहते हैं कि कैसे भी करके सर्वे रुक जाए। इसलिए वे सर्वे को लेकर गलत धारणा फैला रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इसे लेकर जमीनी स्तर पर कोई विवाद नहीं है। यह सर्वे होकर रहेगा। इसमें किसी भी तरह का बदलाव भी नहीं किया जाएगा। इससे गांव के गरीबों का फायदा होने वाला है।
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा था कि नीतीश सरकार जमीन सर्वे की प्रक्रिया को फिलहाल के लिए स्थगित कर सकती है। इसके पीछे की वजह विधानसभा चुनाव को मानी जा रही थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में नुकसान की आशंका को देखते हुए, जमीन सर्वे पर रोक लगाई जा सकती है। हालांकि, अब सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि ये दावा महज अफवाह है।