Hindi Newsबिहार न्यूज़There will be an airport every 200 kilometers in Bihar CM Nitish told government plan

बिहार में हर 200 किलोमीटर पर होगा एक एयरपोर्ट, नीतीश ने बताया सरकार का प्लान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के किसी भी कोने से अधिकतम 200 किलोमीटर के अंदर एयरपोर्ट की सुविधा विकसित की जाएगी। इससे आमजन को बहुत लाभ होगा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 4 Sep 2024 09:59 PM
share Share
Follow Us on

आने वाले समय में बिहार के अंदर हर 200 किलोमीटर के दायरे में एक एयरपोर्ट होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यह घोषणा की। सीएम ने कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से से अधिकतम 200 किलोमीटर के अंदर हवाई अड्डे की व्यवस्था की योजना है, ताकि आमजन को सहूलियत हो सके। नए एयरपोर्ट बनने से राज्य के किसानों एवं उद्यमियों का उत्पाद देश के अन्य हिस्सों एवं विदेश में सुगमतापूर्वक पहुंचाया जा सकेगा। सीएम नीतीश ने पटना के बिहटा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने की योजना पर तेजी से काम करने को भी कहा। साथ ही एयरपोर्ट के रनवे के विस्तार हेतु भूअर्जन कार्य को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को पटना एयरपोर्ट के बचे हुए कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने हवाई अड्डे के विस्तारीकरण कार्य की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। निरीक्षण के बाद पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर सीएम ने समीक्षा बैठक भी की।

ये भी पढ़ें:फ्लाइट रद्द होने और विमानों की लेटलतीफी से तंग हुए यात्री, दरभंगा एयरपोर्ट पर घट

दरअसल, सूबे के सभी क्षेत्रों के लिए एयर कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से वर्तमान में राज्य के तीनों हवाई अड्डों पटना, गया, दरभंगा का क्षमता का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा पूर्णिया, रक्सौल, राजगीर एवं भागलपुर में नए एयरपोर्ट को चालू करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

राज्य सरकार देगी हरसंभव सहयोग

सीएम नीतीश ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट को चालू कराने के लिए राज्य सरकार ने 52 एकड़ जमीन अर्जित कर ली है, जबकि 15 एकड़ जमीन का अर्जन किया जाना है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह अनुरोध किया गया कि इस जमीन को कब्जे में लेकर शीघ्र ही आवश्यक संरचना निर्माण कर पूर्णिया हवाई अड्डे को चालू कराया जाए। इसमें राज्य सरकार की ओर से हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है।

नए हवाई अड्डे भी बनेंगे

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से यह भी अनुरोध किया गया है कि राजगीर ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा चिह्नित स्थल का संभाव्यता अध्ययन करा दिया जाए। रक्सौल में हवाई पट्टी के विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन की मांग की गई है जिसके लिए जिला पदाधिकारी के स्तर से कार्य किया जा रहा है। साथ ही नए हवाई अड्डे के निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चितकीजाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें