Hindi Newsबिहार न्यूज़There was no mention of normalization students were instigated Deputy CM Vijay Sinha met BPSC candidates

नॉर्मलाइजेशन का जिक्र ही नहीं, छात्रों को भड़काया गया; BPSC अभ्यर्थियों से मिले डिप्टी CM विजय सिन्हा

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ अपने आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होने कहा कि नॉर्मलाइजेशन का कहीं विज्ञापन में किसी तरह का कोई उल्लेख नहीं है। पटना के दो शिक्षकों ने कोचिंग चलाने के नाम पर छात्रों को भरमाया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Dec 2024 09:05 PM
share Share
Follow Us on

पटना में नॉर्मलाइजेशन पैटर्न के विरोध में जारी बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बीच ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीन स्ट्रैंड रोड पर स्थित अपने सरकारी आवास में बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि छात्रों को भ्रम हो गया था, दरअसल कुछ लोग अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए सरकार को बदनाम कर रहे हैं। नॉर्मलाइजेशन का कहीं विज्ञापन में किसी तरह का कोई उल्लेख नहीं है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पटना के दो शिक्षकों ने कोचिंग चलाने के नाम पर छात्रों को भरमाया है। ये अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जो निंदनीय है। शिक्षक की जिम्मेवारी है कि वो बच्चों का भविष्य बनाएं। हमने बीपीएससी आयोग के अध्यक्ष से बातचीत की है। उन्होंने छात्रों के हितों का ख्याल रखने का भरोसा दिया है। बीपीएससी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से बात करेगी।

सिन्हा ने कहा कि छात्रों को भरमाने वाले वो लोग हैं, जो नौकरी के नाम पर लोगों से जमीन लिखवाते हैं। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होगा। पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए बच्चों का जिम्मेवार कौन है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सरकार ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें:भ्रम में न पड़ें, BPSC की बात सुनें अभ्यर्थी; सम्राट चौधरी ने की अपील

आपको बता दें बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनुभाई परमार भी बता चुके हैं कि आयोग की ओर से नॉर्मलाइजेशन के आधार पर रिजल्ट जारी किये जाने से संबंधित कोई विज्ञप्ति अधिकारिक तौर पर जारी नहीं की गई है। पहले की तरह प्रश्नपत्र का मल्टी सेट तैयार किया गया है, जिसमें किसी एक सेट से परीक्षा होगी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभ्यर्थियों में किसी तरह का भ्रम फैलाया गया है। यह भ्रम वहीं लोग फैला रहे हैं जिन्हें परीक्षा से कोई मतलब नहीं है।

बीपीएससी ने कुछ कोचिंग संचालकों और स्थानीय छात्र नेताओं पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद बीपीएससी अध्यक्ष ने शुक्रवार को अपना पक्ष रखा। अध्यक्ष ने बताया कि 13 दिसंबर को एक पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक परीक्षा होगी। अभी तक तीन लाख अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर चुके हैं। परीक्षा पूरी पारदर्शिता के साथ आयोजित की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें