Hindi Newsबिहार न्यूज़The person who threatened Pappu Yadav by calling him Lawrence henchman arrested Police caught from Ara

लॉरेंस का गुर्गा बताकर पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार; आरा से पुलिस ने दबोचा, वीडियो हुआ था वायरल

  • सांसद पप्पू यादव को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने आरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला रामबाबू यादव है। आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई की बिहार टीम का मेंबर बताया था। हालांकि अभी तक धमकी देने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, आराMon, 2 Dec 2024 03:43 PM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने आरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला रामबाबू यादव है। पूर्णिया पुलिस आरोपी रामबाबू अपने साथ ले गई है। आरोपी ने धमकी देते वक्त खुद को लॉरेंस बिश्नोई की बिहार टीम का मेंबर बताया था। पप्पू यादव से लॉरेंस से माफी मांगने की बात कही थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि उसने पप्पू यादव को धमकी क्यों दी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। आपको बता दें बीते 2 महीनों से लगातार पप्पू यादव को धमकियां मिल रही हैं।

बीते शुक्रवार को सांसद पप्पू यादव को वाट्सएप मैसेज के जरिए 24 घंटे के भीतर उनकी हत्या किए जाने की धमकी दी गई है। सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि धमकी पाकिस्तान के नंबर से रात में दी गई। जिसमें लिखा खा कि आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे। हमारे साथी की तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे। तुझे हैप्पी बर्थ डे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इन्जॉय योर लास्ट डे।

ये भी पढ़ें:लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर पप्पू यादव से चल रहा है मजाक? क्या कह रहे पूर्णिया एसपी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को 24 घंटे में जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने आरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शाहपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव का रहने वाला रामबाबू यादव है। पूर्णिया पुलिस आरोपी रामबाबू अपने साथ ले गई है। आरोपी ने धमकी देते वक्त खुद को लॉरेंस बिश्नोई की बिहार टीम का मेंबर बताया था। पप्पू यादव से लॉरेंस से माफी मांगने की बात कही थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। हालांकि उसने पप्पू यादव को धमकी क्यों दी इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। आपको बता दें बीते 2 महीनों से लगातार पप्पू यादव को धमकियां मिल रही हैं।

बीते शुक्रवार को सांसद पप्पू यादव को वाट्सएप मैसेज के जरिए 24 घंटे के भीतर उनकी हत्या किए जाने की धमकी दी गई है। सांसद के प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि धमकी पाकिस्तान के नंबर से रात में दी गई। जिसमें लिखा खा कि आखिरी 24 घंटे में तेरी हत्या कर देंगे। हमारे साथी की तैयारी मुकम्मल है। हमारे साथी तेरे बहुत पास पहुंच गए हैं। तुम्हारे गार्ड भी नहीं बचा सकेंगे। तुझे हैप्पी बर्थ डे लॉरेंस भाई और उनकी टीम की तरफ से। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव इन्जॉय योर लास्ट डे।

|#+|

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को ध्वस्त करने वाले बयान के बाद से पप्पू यादव को वाट्सएप कॉल, मैसेज एवं वॉयस मैसेज के जरिये अब तक दर्जनों धमकियां मिल चुकी हैं। इससे पहले एक मामले में आरोपित को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार भी किया है। उसके पास से धमकी देने में प्रयुक्त दुबई का सिम कार्ड एवं मोबाइल सेट बरामद किया गया था। दो अन्य विदेशी नम्बरों का भी पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस का दावा है इन दोनों विदेशी नम्बरों का प्रयोग भारत से ही किया गया है। पप्पू यादव भी अपनी जान का खतरा जता चुके हैं। और केंद्र सरकार से सुरक्षा की मांग कर चुके हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें