Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav to travel abroad after workers meeting tour vacation trip to Dubai with family

कार्यकर्ता आभार यात्रा के बाद तेजस्वी यादव का विदेश दौरा, नवरात्र से पहले सपरिवार दुबई जाएंगे

  • राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव नवरात्र से पहले सपरिवार दुबई जाएंगे। मंगलवार को तेजस्वी आठ दिन की कार्यकर्ता आभार यात्रा पर निकले हैं और समस्तीपुर में आज उनका दूसरा दिन है।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 11 Sep 2024 04:18 AM
share Share

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नवरात्र से पहले और कार्यकर्ता आभार यात्रा के बाद विदेश दौरे पर जाएंगे। खबर है कि तेजस्वी सपरिवार कुछ दिन छुट्टी मनाने दुबई जाएंगे। लालू यादव के रेलमंत्री कार्यकाल के दौरान रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के केस में तेजस्वी भी आरोपी हैं और उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो चुका है। दिल्ली की स्पेशल कोर्ट में 13 सितंबर को सुनवाई है जिस दौरान अदालत चार्जशीट पर संज्ञान ले सकती है। तेजस्वी ने विदेश दौरे के लिए कोर्ट से अपील की थी जिसे कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ मंजूर करते हुए यात्रा के लिए पासपोर्ट वापस करने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने तेजस्वी यादव को 18 सितंबर से 8 अक्टूबर के दौरान विदेश यात्रा पर जाने की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने भारत लौटने के 48 घंटे के अंदर पासपोर्ट वापस जमा करने का आदेश दिया है। इस दौरान विदेश में वो कहां-कहां जाएंगे, कहां रुकेंगे, वहां का पता, फोन नंबर जैसी जानकारी कोर्ट को देने का आदेश दिया गया है। सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी परिवार के साथ संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाएंगे और इस दौरान ज्यादातर समय दुबई में बिताएंगे। सीबीआई ने तेजस्वी की अपील का विरोध किया लेकिन कोर्ट ने बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष की अपील मंजूर कर ली।

नीतीश के माफी मांगने का वीडियो है; तेजस्वी ने 1973 और 1995 पर पलटने का खेल बताया

तेजस्वी यादव इस समय आठ दिन की कार्यकर्ता आभार यात्रा पर निकले हुए हैं। मंगलवार को वो समस्तीपुर पहुंचे थे और पहले दिन पांच विधानसभा सीट के कार्यकर्ताओं और नेताओं से आरजेडी संगठन की मजबूती पर बात की। बुधवार को समस्तीपुर की ही दूसरी पांच सीटों के कार्यकर्ताओं से बातचीत होगी। समस्तीपुर के बाद तेजस्वी दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर में संवाद करेंगे। हर जिले में तेजस्वी दो-दो दिन रुकेंगे। 17 सितंबर को मुजफ्फरपुर में तेजस्वी की इस यात्रा के पहले चरण का समापन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख