Hindi Newsबिहार न्यूज़tejashwi yadav Targets nda after baba siddique murder in maharshtra

ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर क्या बोले तेजस्वी

एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता सिद्दीकी (66) का शव पोस्टमार्टम के लिए रविवार सुबह करीब छह बजे लीलावती अस्पताल से कूपर अस्पताल ले जाया गया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 Oct 2024 10:27 AM
share Share

महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या से सनसनी मची है। पुलिस ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है जिसमें सुपारी लेकर हत्या, कारोबारी प्रतिद्वंद्विता या एक बस्ती की पुनर्वास परियोजना को लेकर मिली धमकी के पहलू भी शामिल हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘महाराष्ट्र के वरीय नेता बाबा सिद्दक़ी की हत्या का समाचार बेहद दुखद है। परवरदिग़ार से इल्तिजा है कि मरहूम को जन्नत में आला मक़ाम दें और परिजनों को सब्र और हिम्मत। महाराष्ट्र में NDA शासन में लगातार हो रही ऐसी आपराधिक घटनाओं को क्या नाम देंगे?’

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘जिस तरह से बाबा सिद्दीकी की हत्या की गई है यह बेहद दुखद है। बाबा सिद्दीकी गोपालगंज के रहने वाले थे। कुछ वक्त पहले जब हम मुंबई गए थे तब उनसे मुलाकात हुई थी। आश्चर्य की बात है कि मुंबई इतना बड़ा शहर है औऱ खासकर बांद्रा जहां काफी आबादी है और वहां इस तरह से मर्डर हो जाता है तो आप समझ सकते हैं कि कोई भी सुरक्षित नहीं है। हत्यारों का मन बढ़ा हुआ है। राज्य सरकारों को लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति देखनी चाहिए।’

शनिवार की रात को मुंबई में तीन हमलावरों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता सिद्दीकी (66) का शव पोस्टमार्टम के लिए रविवार सुबह करीब छह बजे लीलावती अस्पताल से कूपर अस्पताल ले जाया गया।

बाबा सिद्दीकी को मुंबई में बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके बेटे एवं विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी थी। उन्हें अचेत अवस्था में रात साढ़े नौ बजे लीलावती अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा सेवा विभाग में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उस समय उनकी नब्ज, हृदय गति नहीं चल रही थी, रक्तचाप भी नहीं था और उनके सीने में गोली लगने के घाव थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें