तेजस्वी यादव बोले- मांझी का परिवार क्रीमी लेयर में आता है या नहीं, नीतीश तो बेचारे हैं; चिराग से भी सवाल
एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर का समर्थन करने वाले केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने घेरा है। उन्होंने लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान से भी सवाल पूछे।
SC ST Creamy Layer Bharat Bandh Bihar: एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और सब कैटगरी के खिलाफ भारत बंद के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एनडीए के नेताओं को घेरा है। तेजस्वी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से सवाल किया है कि वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश का समर्थन कर रहे हैं, तो खुद बताएं कि वे, उनके बेटे संतोष सुमन और परिवार के लोग क्रीमी लेयर में आते हैं या नहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बेचारा और लाचार करार दिया। साथ ही चिराग पासवान से उनके संपन्न दलितों को आरक्षण छोड़ देने वाले बयान पर भी सवाल किए।
बिहार में अपराध चरम सीमा पर है। सीएम के बस की बात नहीं है, बिहार चल नहीं रहा है, गृह मंत्रालय-कानून व्यवस्था उनके हाथों में है, पूरी तरह फेल हो चुके हैं, मुख्यमंत्री थके हुए हैं, लगातार क्राइम बुलेटिन जा रहे हैं। हत्या, बलात्कार लूट हो रही है। लोग भयभीत हैं, घर से नहीं निकलना चाहते हैं, घर में घुसकर ही हत्या कर दी जा रही है, पटना जैसे शहर में बम फोड़े जा रहे हैं। पूरी तरह से नीतीश कुमार असमर्थ लग रहे हैं, प्रशासन से इकबाल खत्म हो चुका है। पुलिस के अधिकारी हैं, उनके हाथों में ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं है। प्रशासनिक लोग ही तबादला करते हैं, उनसे क्या उम्मीद की जा रही है। डबल इंजन की सरकार है, सबकुछ उनके पास है। फिर भी अपराध इतने बढ़ रहे हैं। नीतीश राज में अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो रखा है। जब तक उन्हें पकड़ा नहीं जाएगा, सजा नहीं होगा, तब तक कुछ नहीं होगा। नीतीश के राज में न्याय मिलना असंभव हो चुका है।
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जब आदेश आया था तब ही उन्होंने कह दिया ता कि इन वर्गों में क्रीमी लेयर प्रावधान नहीं होना चाहिए। दलित समाज में पिछड़ापन रहा है, उसी आधार पर उसे आरक्षण दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी के शासनकाल में दलितों को बांटा जा रहा है और क्रीमी लेयर की बात हो रही है। आरक्षण को खत्म किया जा रहा है।
तेजस्वी ने कहा कि हाल ही में कृषि विभाग में 368 पोस्ट को एकल पद करके आरक्षण खत्म कर दिया गया। हमने इसका विरोध किया। लेटरल एंट्री का मुद्दा उठाया तो कुछ ही घंटे में आदेश वापस लेना पड़ा। संविधान बचा रहे, आरक्षण लोगों को मिलता रहे, हम यही यह चाहते हैं।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मांझी कहते हैं वे क्रीमी लेयर के लिए सड़क पर आ जाएंगे। उन्हें बताना चाहिए कि क्या उनका खुद का परिवार इसमें आता है या नहीं। क्या आंदोलन करने से पहले वे इस्तीफा देंगे। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को आड़े हाथों लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि मांझी के बयान पर उनकी क्या प्रतिक्रिया है। दोनों नेता एक ही गठबंधन (एनडीए) में हैं। फिर भी दोनों के राग अलग-अलग हो रहे हैं।
तेजस्वी ने कहा कि ये वही चिराग पासवान हैं, जिनका कई जगह इंटरव्यू है, जिसमें वे संपन्न दलितों को आरक्षण छोड़ने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए सरकार लगातार इस तरह का काम कर रही है कि आरक्षण को समाप्त किया जाए। वहां चिराग पासवान सत्ता के भागीदार हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंह में दही जमा कर बैठे हैं। वो लाचार हैं, बेचारे हैं, उनसे कुछ होने वाला नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।