Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav says double engine government not given anything youth are wandering

डबल इंजन की सरकार ने बिहार को कुछ नहीं दिया, नौजवान भटक रहे; तेजस्वी यादव का हमला

मुजफ्फरपुर में रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार की नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि नौजवान नौकरी के लिए भटक रहे हैं और अपराध बढ़ रहे हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 13 Nov 2024 08:52 PM
share Share

बिहार के पर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए बेराजगारी को सबसे बड़ा दुश्मन बताया है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) राजद समर्थित उम्मीदवार के नामांकन पर बुधवार को मुजफ्फरपुर में आयोजित सभा में तेजस्वी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने कुछ नहीं दिया। आज ग्रेजुएट नौजवान डिग्री लेकर नौकरी के लिए भटक रहे हैं। हमारी महागठबंधन की सरकार ने 17 महीने में पांच लाख को रोजगार दिया था।

मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आयोजित सभा में तेजस्वी ने कहा, "2020 से पहले बिहार में रोजगार की बात कोई नहीं करता था। हमने ऐलान किया कि 10 लाख नौकरियां देंगे। लोग कहते थे कि यह असंभव है, पैसा कहां से आएगा। लेकिन, 2022 में सरकार बनाने का मौका मिला तो हमने यह कर दिखाया। गांधी मैदान में मेला लगाकर पांच लाख लोगों को नौकरियां दी गईं।"

उन्होंने आरोप लगाया कि सूबे में अपराध बढ़ता जा रहा है। पटना और मुजफ्फरपुर अपराध के मामले में अव्वल हो गए हैं। सरकार अपराध रोकने में नाकाम है। स्मार्ट मीटर पर सरकार को घेरते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह स्मार्ट चीटर है। यह आम लोगों को लूट रहा है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी की बात कही जाती है लेकिन, यहां जहरीली शराब से मौतें हो रही हैं। पुलिस कार्रवाई करने के बदले धंधेबाजों से सांठगांठ करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें:विकास कार्यों में भाजपा की सोच सीमित और छोटी : तेजस्वी

तिरहुत स्नातक विधानपरिषद उप चुनाव के लिए राजद समर्थित प्रत्याशी गोपी किशन ने नामांकन किया। तेजस्वी ने कहा कि यहां से बहुत बार लोगों ने एनडीए को मौका दिया, लेकिन इस क्षेत्र में जो काम होना चाहिए नहीं हुआ।

मंच से इस्तीफा नामंजूर किया :

प्रदेश नेतृत्व से नाराज चल रहे राजद महानगर अध्यक्ष राई शाहिद एकबाल मुन्ना का इस्तीफा तेजस्वी ने नामंजूर कर दिया। उन्होंने मंच से इसकी घोषणा की। उन्हें मंच पर बुलाया और कहा कि आपके इस्तीफा को हम नामंजूर करते हैं। मिलकर पार्टी को जैसे बढ़ाया है, उसी तरह बढ़ाएं। सभी की अध्यक्षता और मंच संचालन जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता ने किया। सभा में राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारीकी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री रामचन्द्र पूर्वे, संजय यादव, पूर्व मंत्री समीर महासेठ, प्रधान महासचिव सुधीर यादव समेत कई नेता मौजूद रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें