Hindi Newsबिहार न्यूज़tejashwi yadav said bjp is doing bad politics i will send legal notice on politics over government buglow

BJP झूठे आरोप लगा रही, सबको कानूनी नोटिस भेजूंगा; सरकारी आवास से टोंटी-नल गायब होने पर तेजस्वी ने क्या कहा

चोरी का जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन सबको हमने देखा है। जो लोग बोले हैं, जिन लोगों ने आऱोप लगाया है और जिन लोगों ने दिखाया है सबका प्रोफाइल बनाने के लिए कहा गया है और जल्दी ही उनको कानूनी नोटिस जाने वाला है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 9 Oct 2024 11:51 AM
share Share

सरकारी बंगले से सामान गायब होने को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर लगातार हमले हो रहे थे। अब दुबई से लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने इसपर जवाब दिया है। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'बहुत ही हास्यापद है। हंसी आती है। बीजेपी को आरजेडी और तेजस्वी से डर है। वो हमारी इमेज को खराब करना चाहते हैं। तेजस्वी ने जो कहा वो किया है। हमने नौकरी की बात की थी तो नौकरी दी है। ये लोग घबराहट में हमारे चरित्र को किसी तरीके से खराब करना चाहते हैं।

बीजेपी सत्ता में अपने बदौलत सत्ता में आ सकती है और वो चाहते हैं कि तेजस्वी को बदनाम कर सत्ता में आ जाए तो यह होने वाला नहीं है। हम तो चैलेंज ठोक कर बोलते हैं कि ईडी, सीबीआई से जांच करवा लें। बिना प्रमाण के कोई भी आरोप लगा रहा है। कोई भी ऐरू-गैरू आकर बयान दे देता है और आप लोग भी किसी के बयान को चला देते हैं। ये ठीक नहीं है। सत्यापित करके चीजों को पेश करना चाहिए।'

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा, ‘जिन नेताओं को कोई जानकारी नहीं है उन्हें कुछ पता नहीं है वो बोल रहे हैं। मेरे पास वीडियो रिकॉर्डिंग है। जब हम शिफ्ट किए उस वक्त का भी और जब छोड़े थे उस वक्त का भी। हम अभी जहां शिफ्ट किए नहीं हैं वहां का भी वीडियो रिकॉर्डिंग है। सुशील मोदी के बाद तारकेश्वर जी आएं उनसे जाकर पता कीजिए कि क्या-क्या लेकर गए औऱ क्या-क्या छोड़ कर गए। उसका भी वीडियो रिकॉर्डिंग है मेरे पा़स। हम लोगों ने उस बंगले का वीडियो रिकॉर्डिंग कर भवन निर्माण विभाग को सौंपा है। चोरी का जो लोग आरोप लगा रहे हैं उन सबको हमने देखा है। जो लोग बोले हैं, जिन लोगों ने आऱोप लगाया है और जिन लोगों ने दिखाया है सबका प्रोफाइल बनाने के लिए कहा गया है और जल्दी ही उनको कानूनी नोटिस जाने वाला है।’

भवन निर्माण विभाग खामोश क्यों?

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर तेजस्वी दोषी है तो भवन निर्माण को बोलना चाहिए वो खामाशो क्यों है? अगर भवन निर्माण विभाग नहीं बोलेगा तो हम उसको भी पार्टी बनाएंगे। सब को अदालत ले जाएंगे। इस तरह का छिछोरापन और घटियापन वाला आऱोप लगाया जा रहा है। बिना प्रमाण दिए हुए इस तरह की ओच्छी राजनीति भाजपा के लोग ही कर सकते हैं। बिहार की जनता के सामने वो तेजस्वी के चरित्र को जितना खराब करना चाहेंगे, ये बिहार की जनता तेजस्वी के चरित्र को जानती है कि तेजस्वी सकारात्मक राजनीति करना चाहता है।

इससे पहले आरजेडी नेता पर आरोप लगाया था कि जब वो 5 देशरत्न मार्ग आवास खाली किया तो अपने साथ सरकारी आवास का बेड और बेसिन तक ले गए। यह भी आरोप लगाए गए कि सरकारी बंगले से जिम का सामान भी निकाल लिया गया। यह भी आरोप लगे कि वॉशरूम के नल की टोंटी भी गायब है। लेकिन तेजस्वी यादव ने अब इसपर करारा जवाब दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें