Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav roared in Nitish stronghold Nalanda said people of Bihar want change

नीतीश के गढ़ नालंदा में गरजे तेजस्वी यादव, बोले- बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं इससे जनता त्रस्त है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 19 Feb 2025 05:28 PM
share Share
Follow Us on
नीतीश के गढ़ नालंदा में गरजे तेजस्वी यादव, बोले- बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में आरजेडी कार्यकर्ता सह जनता के साथ संवाद किया। इस दौरान उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। तेजस्वी ने बिहार में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है। बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की एनडीए सरकार पूरी तरह असफल रही है। बिहार के लोग अब बदलाव चाहते हैं।

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। यहां की युवा शक्ति पलायन करने को मजबूर है। हमारी सरकार जब 17 महीने के लिए थी, तब युवाओं के चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन अब वे फिर से चिंता में डूबे हुए हैं। उन्होंने राज्य में महागठबंधन की सरकार बनने पर 200 यूनिट मुफ्त बिजली और पेंशन में वृद्धि का वादा किया। इसके साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली पेंशन राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,500 रुपये करने का भी वायदा किया।

ये भी पढ़ें:चुनाव आयोग बीजेपी का चीयरलीडर, कैंसर बन गया है; CEC की नियुक्ति पर तेजस्वी बिफरे

उन्होंने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब भी बिहार में इनकी सरकार बनी, तब-तब मैट्रिक से लेकर बीपीएससी तक के प्रश्न पत्र लीक हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आरजेडी को बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक मजबूत करने के लिए यह जनसंवाद अभियान चलाया जा रहा है। वे लगातार कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और जमीनी स्तर पर क्षेत्रीय हालात का फीडबैक ले रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत से जुट जाने का संदेश भी दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें