Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi yadav reacts after cm nitish touch feet of pm narendra modi

अफसर का पकड़ते ही हैं, प्रधानमंत्री का पांव पकड़ लिए तो कौन सी बड़ी बात है; तेजस्वी का नीतीश पर तंज

तेजस्वी यादव ने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि इसमें क्या असामान्य बात है। राजद नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने (नीतीश ने) ऐसा अपनी सरकार के अधिकारियों के साथ भी किया।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 Nov 2024 10:41 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए नीचे झुके नजर आए थे। अब इसपर राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि वो अफसरों के पैर पकड़ते ही हैं प्रधानमंत्री का पैर पकड़ लिया तो कौन सी बड़ी बात है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को यहां एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पैर छूने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष हाल के दिनों में सभी के पैरों पर गिर रहे हैं।

दरअसल दरभंगा जिले में आयोजित एक समारोह में नीतीश अपना भाषण खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने के लिए नीचे झुके थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में नीतीश प्रधानमंत्री मोदी के पैरों को छून के लिए नीचे झुकते हैं तभी पीएम मोदी, मुख्यमंत्री को कंधे से पकड़ते हुए उनकी कुर्सी पर बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने इस घटना के बारे में पूछे जाने पर तंज कसते हुए कहा कि इसमें क्या असामान्य बात है। राजद नेता ने आरोप लगाया कि उन्होंने (नीतीश ने) ऐसा अपनी सरकार के अधिकारियों के साथ भी किया।

तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘वो आज कल तो हर किसी का भी पैर पकड़ लेते हैं। अधिकारी का तो पकड़ते ही हैं तो प्रधानमंत्री का पैर पकड़ लिए तो कौन सी बड़ी बात है।’

अगला लेखऐप पर पढ़ें