Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav questions Nitish Kumar health says CM is fed something in his house

नीतीश को कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा, तेजस्वी यादव ने सीएम की सेहत पर फिर उठाए सवाल

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सेहत में तेजी से गिरावट आ रही है, यह चिंता का विषय है। उन्हें लगता है कि सीएम आवास में गिरोह बनाकर नीतीश को कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा है।

पीटीआई पटनाWed, 16 Oct 2024 11:37 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र और सेहत पर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम आवास में गिरोह बनाकर नीतीश को कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा है। इस वजह से उनकी सेहत लगातार गिर रही है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता ने बुधवार को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) से गठबंधन की अटकलों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि नीतीश थके हुए हैं और उनका समय अब खत्म हो चुका है।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को पीटीआई से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार एक बार कुछ कह देते हैं, उस पर किसी को विश्वास नहीं होता है। वे बार-बार कह रहे हैं कि अब गठबंधन नहीं बदलेंगे। हालांकि, उन्हें बदलने के लिए कह कौन रहा है। तेजस्वी ने कहा कि जब नीतीश 2015 में उनके साथ थे तो कहते थे कि मर जाएंगे लेकिन कभी बीजेपी में नहीं जाएंगे। मगर वे एनडीए में वापस चले गए। फिर 2022 में दोबारा महागठबंधन में आए, तब भी वे कहते थे कि बीजेपी से उनका कोई लेना-देना नहीं है।

ये भी पढ़ें:अब इधर-उधर नहीं जाएंगे, एक साथ काम करेंगे; नीतीश ने फिर अपना वादा दोहराया

तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है। एनडीए में जाते हैं तो कहते हैं कि हमारे साथ नहीं आएंगे। उनकी बढ़ती उम्र की हमें चिंता है। उनका व्यक्तिगत तौर पर सम्मान करते हैं। मगर उनको कुछ खिलाया-पिलाया जा रहा है। उनकी सेहत में इतनी जल्दी गिरावट कैसे हो गई। बिहार की जनता बदलाव चाहती है। अब नीतीश बिहार चलाने में सक्षम नहीं हैं। उनसे अब राज्य संभलने वाला नहीं है।

ये भी पढ़ें:नीतीश थक चुके हैं, उनका टाइम खत्म; तेजस्वी यादव बोले- अब हमें नया बिहार बनाना है

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बांका जिले में अपनी पार्टी आरजेडी के कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि नीतीश कुमार से फिर से हाथ मिलने का अब कोई सवाल ही नहीं उठता है। आरजेडी ने जेडीयू के साथ मिलकर बिहार में दो बार सरकार बनाई। दोनों दलों ने 2015 में गठबंधन किया था और विधानसभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की थी। फिर दो साल बाद वे एनडीए में चले गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें