अफसरों ने नीतीश के बोलने पर पाबंदी लगा दी है, 9 मिनट में ही कार्यक्रम खत्म; तेजस्वी यादव का आरोप
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार पर नीतीश सरकार ने पानी की तरह पैसा बहाया, उसे महज 9 मिनट में खत्म कर दिया गया। सीएम नीतीश ने उसमें एक शब्द तक नहीं बोला।
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने सीएम नीतीश के बोलने पर पाबंदी लगा दी है। उनका जनता और मीडिया से संवाद खत्म करा दिया गया है। तेजस्वी ने मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर की और कहा कि आशा करते हैं सब सही और स्वस्थ हैं।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट साझा की। इसमें उन्होंने लिखा कि ग्रामीण विकास विभाग के तहत हजारों करोड़ की विभिन्न योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम सीएम आवास में ही हुआ। सभी जिलों के डीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े।
तेजस्वी ने दावा किया कि राज्य सरकार की ओर से इस कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार और विज्ञापन में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए। मगर इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने एक शब्द नहीं बोला। महज 9 मिनट के भीतर ही कार्यक्रम खत्म कर दिया गया। सभी अतिथि और बाकी मंत्री भी बिना चाय पिए और एक शब्द बोले वापस चले गए। यहां तक कि मुख्य सचिव भी कार्यक्रम में नहीं थे, या फिर उन्हें बुलाया ही नहीं गया था?
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि अफसरों ने नीतीश के बोलने पर पाबंदी लगा रखी है। साथ ही सभी सरकारी कार्यक्रम सीएम के घर में ही आयोजित करवाए जा रहे हैं, कुछ स्थायी अधिकारियों को ही इसमें शामिल किया जा रहा है।