Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav Aabhar Yatra advisory to RJD leaders ask to avoid green towel do not seek assembly election ticket

हरा गमछा ना पहनें; टिकट की बात ना करें; तेजस्वी की यात्रा पर राजद नेताओं को जगदानंद के नौ फरमान

  • राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की पहले चरण की आभार यात्रा से पहले प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने एक आदेश जारी कर नेताओं और कार्यकर्ताओं को बताया है कि इस दौरान क्या-क्या ना करें।

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 4 Sep 2024 12:30 PM
share Share

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की कार्यकर्ता आभार यात्रा की शुरुआत से पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एक फरमान जारी बताया है कि इस दौरान क्या-क्या नहीं करना है। तेजस्वी पहले चरण की यात्रा में 10 सितंबर से 17 सितंबर तक कुल 8 दिन में समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में दो-दो दिन रुकेंगे। तेजस्वी यात्रा के दौरान संबंधित जिलों की विधानसभा सीटों के पंचायत से प्रखंड तक के नेताओं और प्रमुख कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। सीट के विधायक, पूर्व विधायक और इलाके के सांसद-पूर्व सांसद भी मीटिंग में रहेंगे।

यात्रा से पहले जगदानंद सिंह ने पार्टी के नेताओं को पत्र लिखकर 9 प्वाइंट में समझाया है कि इस दौरान उन्हें क्या-क्या नहीं करना है। सबसे अहम बात ये है कि इसमें भीड़ जुटाने नहीं कहा गया है क्योंकि ये कोई रोड शो जैसी सार्वजनिक यात्रा नहीं है या कोई आमसभा नहीं होनी है। इस यात्रा के दौरान तेजस्वी निर्धारित जगह पर 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती पर बात करेंगे। इन बैठकों में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट दो दिन पहले ही जमा करनी होगी।

जाति जनगणना और आरक्षण पर चढ़कर आभार यात्रा से विधानसभा जीत पाएंगे तेजस्वी यादव? जन विश्वास यात्रा से निकली थी 4 लोकसभा

जगदानंद सिंह ने ये भी साफ कर दिया है कि जिन्हें बुलाया गया है, मीटिंग में तेजस्वी उनसे ही बात करेंगे इसलिए सिर्फ उन्हीं लोगों को शामिल होने दिया जाएगा। बाकी लोगों से तेजस्वी बारी-बारी से सर्किट हाउस में मिलेंगे। पार्टी ने ये हिदायत भी दी है कि इन बैठकों में कोई भाषण नहीं करेगा। तेजस्वी सिर्फ पंचायत और प्रखंड स्तर के कार्यकर्ताओं से पार्टी की मजबूती पर सुझाव लेंगे। कोई भी संगठन की मजबूती पर ही अपनी बात रखेगा। विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी या किसी और की पैरवी करने से साफ तौर पर मना कर दिया गया है। 

चुनावी प्रीलिम्स देंगे प्रशांत किशोर, जन सुराज लड़ेगी 4 विधानसभा सीटों का उपचुनाव; बोले- जीत गए तो…

प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी की यात्रा के दौरान होर्डिंग, पोस्टर और तोरणद्वार जैसे ताम-झाम से बचने कहा है। कार्यकर्ताओं और नेताओं को सलाह दी गई है कि हरे गमछे की जगह पर हरी टोपी और बैज पहनें। तेजस्वी यात्रा के दौरान चार जिले में दो-दो दिन रुकेंगे। पार्टी ने कहा है कि इस दौरान तेजस्वी जिस जिले में रुके हैं, वहां के अलावा दूसरे जिले के लोग ना आएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें