BPSC अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल होने पटना पहुंचे तेजस्वी, नीतीश सरकार पर बरसे
पटना में 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा दोबारा कराने की मांग पर बैठे छात्रों से मिलने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के गर्दनीबाग पहुंचे। इससे पहले वीडियो कॉल पर उन्होने छात्रों से मिलने का वादा किया था। इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि सरकार अपनी कमियां छिपाने के लिए हम लोगों पर झूठे आरोप लगाती है
पटना के गर्दनीबाग में धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे। कटिहार से सीधे तेजस्वी पटना आए। इस मौके पर उन्होने कहा कि छात्रों से वादा किया था, उसने मिलकर समस्याएं सुनेंगे। अपने वादे को निभाने पहुंचा हूं। वहीं डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आरोपों पर तेजस्वी ने कहा कि अगर उन्हें पता है कि पेपर लीक कौन करा रहा है, तो कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं। अपने कमियों को छिपाने के लिए हम लोगों को कितनी गाली देंगे। कितने झूठे आरोप लगाएंगे। ऐसे लोगों को डूबकर मर जाना चाहिए। इन्ही लोगों की वजह से पेपर लीक कराने वाले और भ्रष्टाचारी बचे हुए हैं।
आपको बता दें रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया था, कि पेपर लीक कराने में आरजेडी के लोगों का बड़ा हाथ है। छात्रों में उन्माद बढ़ाकर राज्य में अराजकता का माहौल बना रहे हैं। राजद के लोगों ने नियुक्ति के नाम पर जमीन लिखवाई थीं। वहीं इससे पहले कटिहार में संवाद कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी ने कहा था कि विजय सिन्हा तो डिप्टी सीएम बनने के लायक ही नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ पटना के गर्दनीबाग में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन बीते कई दिनों से जारी है। दो दिन पहले तेजस्वी ने वीडियो कॉल करके छात्रों से बात की थी। और आश्वासन दिया था कि वो उनसे मिलने जरूर आएंगे। और सरकार पर दबाव बनाकर उनकी मांगों को पूरा कराने का काम करेंगे। 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर छात्र अड़े हैं। छात्रों का कहना है कि दोबारा परीक्षा हो। पटना के एक एग्जाम सेंटर में छात्रों ने देरी से प्रश्न पत्र मिलने और प्रश्न पत्रों की सील पहले से टूटे होने की शिकायत की थी।