तेजस्वी ने लगाया नीतीश पर जासूसी का आरोप, बोले- राजद की मीटिंग में CID, स्पेशल ब्रांच वाले बैठे थे
बिहार के मधुबनी जिले में राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दावा किया कि RJD की बैठकों में CID और क्राइम ब्रांच के लोग पहुंच जा रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि उनकी जासूसी की जा सके।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि सीएम नीतीश कुमार राजद की बैठकों में जासूसी करवा रहे हैं। मधुबनी में राजद नेता ने दावा किया कि राजद की बैठकों में CID और क्राइम ब्रांच के लोग पहुंच जा रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि उनकी जासूसी की जा सके। तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘ताज्जुब की बात है कि हम जहां भी मीटिंग कर रहे हैं….एक जगह हमारी मीटिंग के अंदर सीआईडी वाले और स्पेशल ब्रांच वाले बैठे हुए थे। वो नोट कर रहे थे। पता चला कि वो सीआईडी से हैं।’
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, 'लोगों को लगा कि पत्रकार हैं। पार्टी की आंतरिक बैठक होती है तो उसमें फोटो वगैरह लेकर पत्रकार लोग बाहर चले जाते हैं क्योंकि यह पार्टी की आंतरिक बैठक है। लेकिन कुछ लोग हिलने का नाम नहीं ले रहे थे। बाद में पता चला कि वो स्पेशल ब्रांच और सीआईडी के लोग हैं।
उन्होंने बकायदा कार्ड दिखाया। मुख्यमंत्री पूरी तरह से जासूसी करवा रहे हैं। यह साफ हो चुका है। नो भयभीत हैं और डरे हुए हैं कि किस तरह से हमलोगों का कार्यक्रम चल रहा है।' तेजस्वी ने बताया कि दरभंगा में उन लोगों ने आईडी कार्ड दिखाया और पकड़े गए थे।
तेजस्वी यादव ने झंझारपुर में नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमलोगों के सत्ता में आने के बाद राज्य में 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी गई थी। तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है। राजद नेता ने आगे कहा कि वो जितनी हमारी निगरानी करवा रहे हैं अगर उतनी ही नजर अपराधियों पर रखते तो बिहार में लॉ एंड ऑर्डर बेहतर होता।