Hindi Newsबिहार न्यूज़Tarari assembly By Election winner Results bjp vishal prashant cpi ml raju yadav jan suraaj kiran singh counting

Tarari By Election 2024 Results Winner: तरारी में बीजेपी के विशाल प्रशांत जीते, भाकमा माले के राजू यादव दूसरे नंबर पर

Tarari By Election 2024 Results Winner: तरारी में उपचुनाव को लेकर दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए और महागठबंधन की ओर से जमकर प्रचार किया गया था। प्रचार के लिए एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनाव प्रचार किया था।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, आराSat, 23 Nov 2024 06:18 AM
share Share
Follow Us on

Tarari By Election 2024 Results Winner: तरारी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने जीत हासिल कर ली है। 13 नवंबर को हुए मतदान के बाद आज फैसले का दिन था। भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव मं 3 लाख से ज्यादा वोटरों ने अपना मत डाला था और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद की थी। तरारी सीट पर 50.10% मतदान हुआ था। विशाल प्रशांत को इस सीट पर 78755 वोट मिले। भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव को 68143 वोट मिले। जन सुराज की उम्मीदवार किरण सिंह को 5622 वोट मिले हैं।

पढ़ें: LIVE: तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज का सरताज कौन? बिहार उपचुनाव की मतगणना शुरू

देखें अपडेट्स-:

Tarari Election Results 13:00 PM - तरारी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत जीते

Tarari Election Results 12:46 PM - 12वें राउंड में विशाल प्रशांत आगे

विशाल प्रशांत बीजेपी 78564

राजू यादव भाकपा माले 68057

किरण सिंह जनसुराज 5592

----

भाजपा 10507 वोटों से आगे

Tarari Election Results 12:36 PM - तरारी में 12वें राउंड की गिनती के बाद विशाल प्रशांत लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार की जीत पक्की मानी जा रही है।

Tarari Election Results 12:06 PM - तरारी में 11वां राउंड की गिनती, बीजेपी आगे

विशाल प्रशांत बीजेपी 73507

राजू यादव भाकपा माले 63511

किरण सिंह जनसुराज 5160

----

भाजपा 9996 वोटों से आगे

Tarari Election Results 11:31 AM - 8वें राउंड में विशाल प्रशांत आगे

विशाल प्रशांत बीजेपी 54839

राजू यादव भाकपा माले 43998

किरण सिंह जनसुराज 3926

----

भाजपा 10821 वोटों से आगे

Tarari Election Results 11:31 AM - सातवें राउंड में बीजेपी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत आगे

विशाल प्रशांत बीजेपी 48307

राजू यादव भाकपा माले 38665

किरण सिंह जनसुराज 3506

----

भाजपा 9642 वोटों से आगे

Tarari Election Results 11:14 AM - तरारी में विशाल प्रशांत 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे

विशाल प्रशांत बीजेपी 42823

राजू यादव भाकपा माले 32622

किरण सिंह जनसुराज 2851

----

भाजपा 10201 वोटों से आगे

Tarari Election Results 11:11 AM - तरारी में पांचवें राउंड की गिनती, विशाल प्रशांत आगे

विशाल प्रशांत-बीजेपी-34932

राजू यादव-भाकपा माले-27287

किरण सिंह-जन सुराज-2512

Tarari Election Results 10:23 AM - तरारी में तीसरे राउंड की गिनती

विशाल प्रशांत बीजेपी 20683

राजू यादव भाकपा माले 15180

किरण सिंह जनसुराज 1727

----

भाजपा 5503 वोटों से आगे

Tarari Election Results 10:23 AM - तरारी में दूसरे राउंड की गिनती में BJP प्रत्याशी आगे

विशाल प्रशांत-बीजेपी-13592

राजू यादव-भाकपा माले-10956

किरण सिंह-जनसुराज-1041

----

भाजपा 2636 वोटों से आगे

Tarari Election Results 9:50 AM - तरारी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पहले राउंड की गिनती के बाद विशाल प्रशांत आगे चल रहे हैं। विशाल प्रशांत को 6034 वोट मिले हैं। भाकपा माले के प्रत्याशी राजू यादव को 5901 वोट मिले हैं। जन सुराज के उम्मीदवार किरण सिंह को 628 मत मिले हैं।

Tarari Election Results 9:15 AM - तरारी विधानसभा क्षेत्र के शुरुआती रुझान में भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत भाकपा माले उम्मीदवार राजू यादव से आगे। हालांकि, यह आधिकारिक नहीं है।

Tarari Election Results 8:55 AM - बीजेपी प्रत्याशी विशाल प्रशांत के लिए यह पहला चुनाव है। हालांकि, उनके पिता सुनील पांडेय पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दूसरे नंबर पर रहे था। सुदामा प्रसाद इस सीट से दो बार विधायक रहे हैं लिहाजा इस सीट को बचाए रखना भाकपा माले के लिए भी बड़ी चुनौती है।

Tarari Election Results 8:42 AM - भोजपुर के तरारी विधानसभा चुनाव की मतगणना प्रक्रिया आरा के राजकीय कन्या पल्स टू उच्च विद्यालय परिसर में शुरू हो गई है, लेकिन अब तक रुझान नहीं मिला है।

Tarari Election Results 8:40 AM - बिहार की बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ सीटों पर उपचुनाव के बाद आज वोटों की गिनती हो रही है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है।

Tarari Election Results 8:21 AM - तरारी में वोटों की गिनती जारी है। मतगणना पूरी होने के बाद आज यहां विजेता का ऐलान हो जाएगा।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें