Hindi Newsबिहार न्यूज़Tanishq showroom loot robbers running away looted by sand mafia taken away gold

तनिष्क शोरूम लूटकर भाग रहे लुटेरों से ही हो गई छिनतई, बालू माफिया ने ले लिया था सोना

आरा के तनिष्क शोरूम में 10 करोड़ के जेवरात लूटकर लुटेरे छपरा की ओर भाग रहे थे। गंगा नदी पार करते समय नाव में बालू माफिया ने उनसे लूटे गए जेवरातों का बड़ा हिस्सा उनसे छीन लिया था।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाTue, 8 April 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
तनिष्क शोरूम लूटकर भाग रहे लुटेरों से ही हो गई छिनतई, बालू माफिया ने ले लिया था सोना

बिहार के आरा में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से लूट पाट करने वाले अपराधियों के साथ ही छिनतई की वारदात हो गई। जितना सोना अपराधियों ने लूटा था उसका कुछ ही हिस्सा उनके हाथ लगा था। लूटपाट के बाद भाग रहे बदमाशों में दो को पुलिस ने बबुरा के पास मुठभेड़ के बाद दबोच लिया था। पकड़े विशाल और कुणाल के पास से दो बैग मिले थे जिसमें कुछ लूटे गए जेवरात भी थे। हालांकि लूटे गए जेवरात का बड़ा हिस्सा दूसरे अपराधियों के पास था। भागने के दौरान लुटेरे एक नांव से गंगा पार कर रहे थे। जिस नांव पर वे सवार हुए वह बालू माफिया की थी। फिर बालू माफिया ने बचे हुए सोने-हीरे के आभूषणों का एक बड़ा हिस्सा उनसे जबरन छीन लिया। हालांकि कुछ जेवरात लुटेरों के पास ही छोड़ दिया।

सूत्रों के मुताबिक 10 मार्च को तनिष्क शोरूम में हुई लूट की जांच ज्यों-ज्यों आगे बढ़ती गई, इसके साजिशकर्ता और इसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 21 मार्च को अरिरया के नरपतगंज में हुई मुठभेड़ में गैंग का अहम सदस्य चुनमुन झा उर्फ राकेश झा मारा गया। वहीं, एक-एक कर कुल 10 बदमाश पकड़े गए।

ये भी पढ़ें:तनिष्क ज्वेलर्स में 22 दिन के अंदर दूसरा कांड, लूट के बाद अब लग गई आग

पूछताछ के दौरान लुटेरों ने पुलिस को बताया कि जब वे छपरा की ओर भाग रहे थे उस दौरान गंगा नदी को पार करने के लिए एक नाव पर सवार हुए। जहां बालू माफिया ने उनसे लूटे गए सोने और हीरे के जेवर छीन लिए। इस खुलासे के बाद पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस को लूटे गए आभूषणों की बरामदगी करनी थी लिहाजा उन बालू माफिया के संबंध में छानबीन शुरू कर दी। कई दिनों की मेहनत के बाद पुलिस को इस मामले में मनेर के दियारा इलाके के बालू माफिया की संलिप्तता के बाबत ठोस जानकारी हाथ लगी।

ये भी पढ़ें:तनिष्क में लूट के बाद सोना वैशाली में किए हैंडओवर, शेरू और चंदन ने उगले कई राज

पुलिस ने मनेर में छापेमारी कर कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया और कई जेवरात भी उनके पास से बरामद किए। हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने इस बाबत कोई जानकारी साझा नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक तनिष्क शोरूम में लूटपाट करने वाले अपराधियों से सोना छीनने में शामिल अन्य बालू माफिया की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कार्रवाई दियारा इलाके में जारी है। पुलिस गोपनीयता बरत रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही आधिकारिक तौर खुलासा होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें