पटना में चार घंटे में 3 कारों का शीशा तोड़ सामान ले उड़े चोर, तमिलनाडु गिरोह पर शक; मची खलबली
थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तमिलनाडु गिरोह का एक बदमाश बैग रुपये चोरी करता दिख रहा है। उसने मास्क लगा रखा था। चोरी के बाद वह एक ऑटो में बैठकर भाग गया।
पटना के पश्चिम इलाके में अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर एक ही दिन में चोरी की तीन वारदात को अंजाम दिया। चार घंटों के भीतर तीनों वारदात को अंजाम दिया गया। पहली वारदात दानापुर-खगौल मार्ग पर सोमवार की दोपहर 3.00 बजे हुई। इसी सड़क पर थोड़ा आग दोपहर 3.20 बजे बदमाशों ने एक अन्य कार का शीशा तोड़कर सामान गायब कर दिया। पुलिस इन दोनों घटनाओं की जांच कर रही थी कि कुछ ही घंटे बाद हवाई अड्डा थाने के राजा बाजार में शाम 7.00 बजे बक्सर के ठेकेदार की कार का शीशा तोड़कर 12 लाख रुपये से भरा बैग बदमाशों ने उड़ा लिया। पीड़ित एक शोरूम में कपड़ा खरीदने गए थे। इसी बीच 10 मिनट में बदमाश रुपये लेकर भाग गए। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
तमिलनाडु गिरोह पर शक
बक्सर के डीएम कोठी निवासी यशवंत सिंह उर्फ रोली सिंह कार से सोमवार को विश्वेश्वरैया भवन में टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने आए थे। मोहनियां में वे निर्माण करा रहे हैं। कर्मियों को रुपये देने के लिए उन्होंने बक्सर स्थित बैंक से 12 लाख रुपये निकाले थे। रुपये एक बैग में थे। विश्वेश्वरैया भवन में टेंडर प्रक्रिया पूरी होने पर यशवंत सिंह राम नगरी निवासी एक होटल कारोबारी के पास जा रहे थे। उन्होंने रुपयों से भरा बैग कार की पीछे की सीट पर रख रखा था।
इसी बीच उन्हें ट्रैक शूट खरीदने की इच्छा हुई। वे सोमवार की रात करीब सात बजे राजा बाजार नेहरू पथ पिलर नंबर-83 के पास स्थित एक शोरूम के पास कार खड़ी कर ट्रैक शूट खरीदने चले गए। यशवंत सिंह ने बताया कि खरीदारी कर 10 मिनट में लौटे तो पाया कि पीछे की कार की खिड़की का शीशा टूटा हुआ है और बैग गायब है। उन्होंने घटना की सूचना हवाई अड्डा पुलिस को दी। थानेदार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में तमिलनाडु गिरोह का एक बदमाश बैग रुपये चोरी करता दिख रहा है। उसने मास्क लगा रखा था। चोरी के बाद वह एक ऑटो में बैठकर भाग गया।
आईपेड, मोबाइल चार्जर आदि उड़ाए
सगुना मोड़ के पास गोला रोड निवासी मेधा बोस राय अपनी कार पार्क कर रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। दोपहर करीब 3.20 बजे वापस लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है। कार में रखा बैग गायब है। जिसमें आईपेड, मोबाइल चार्जर, दो हजार रुपये और अन्य सामान थे।